बिहार से चोरी हुआ ट्रैक्टर राजस्थान से बरामद, एक आरोपी भी गिरफ्तार

रोहतास के बिक्रमगंज से 14 जनवरी को चोरी हुआ ट्रैक्टर पुलिस ने राजस्थान के दौसा जिले से बरामद कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Wed, 28 Jan 2026 04:09:12 PM IST

bihar

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

ROHTAS: रोहतास जिले के बिक्रमगंज से 14 जनवरी की रात चोरी हुए एक ट्रैक्टर को पुलिस ने राजस्थान से बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में ट्रैक्टर चला रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।


जानकारी के अनुसार, चोरों ने बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से किसान गुलाब कमल के दरवाजे से ट्रैक्टर की चोरी की थी और उसे लेकर राजस्थान फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और राजस्थान पुलिस से समन्वय स्थापित किया।


इसके बाद बिक्रमगंज थाना की एक विशेष टीम राजस्थान रवाना हुई और वहां दौसा जिले से ट्रैक्टर को बरामद कर लिया। मौके से शिव शंकर राजभर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलामतपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।


बिक्रमगंज के एसडीपीओ ने बताया कि इस चोरी की घटना में इंटर-स्टेट आपराधिक गिरोह की संलिप्तता सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि चोर बिहार से ट्रैक्टर चोरी कर कई राज्यों की सीमाएं पार करते हुए उसे राजस्थान तक कैसे ले गए।


फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।