दरभंगा में समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ऐलान, कहा..सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर नहीं चलेगी

दरभंगा में समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा किया कि सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगेगी और जिला-प्रखंड अस्पतालों को विशेष चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 Jan 2026 03:25:11 PM IST

bihar

CM नीतीश की समृद्धि यात्रा - फ़ोटो social media

DARBHANGA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को समृद्धि यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 13,682.56 लाख रुपये की लागत से 50 योजनाओं की आधारशिला रखी और 40 योजनाओं का उद्घाटन किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर विभिन्न विभागों से जुड़े विकास कार्यों के मॉडल स्टॉलों का निरीक्षण किया और इसके बाद जनसभा को संबोधित किया।


अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि जिला और प्रखंड स्तर के अस्पतालों को विशेष चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि आम लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।


मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाई जाएगी, जिससे सरकारी अस्पतालों में मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि शहरों के समग्र विकास के लिए आधारभूत संरचना को मजबूत करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।