1st Bihar Published by: AJIT Updated Wed, 28 Jan 2026 02:50:14 PM IST
अतिक्रमण हटाओ अभियान - फ़ोटो REPORTER
JEHANABAD: जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाबगंज बाजार में हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान कुछ आक्रोशित लोगों ने अचानक पुलिस टीम पर जमकर रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया है। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं, उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी कराई जा रही है और दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है।
जहानाबाद के गुलाबगंज बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया। इस दौरान पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ जवान घायल हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया। पुलिस ने कहा है कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई… pic.twitter.com/wpuqEbjanA
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 28, 2026





