1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Wed, 28 Jan 2026 04:47:37 PM IST
स्कूल ड्रेस और बैग बरामद - फ़ोटो REPORTER
JAMUI: जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के बिहारी मोहल्ला स्थित एक किराए के मकान से पुलिस ने संदिग्ध हालत में पॉलिटेक्निक कॉलेज जमुई के तीन छात्रों को तीन एक बड़े प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल की नाबालिग छात्राओं के साथ पकड़ा है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर दिन के करीब 11 बजे की गई। इन छात्र-छात्राओं को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को साथ थाने पर ले गये। जहां पूछताछ की गयी।
पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई तीनों नाबालिग छात्राएं लखीसराय जिले के एक गांव की रहने वाली हैं और तीनों सहेलियां हैं। बताया गया है कि तीनों एक साथ पढ़ाई करती हैं, जिनमें से एक छात्रा मुखिया की बेटी बताई जा रही है। वहीं पकड़े गए तीनों युवक पॉलिटेक्निक कॉलेज जमुई के छात्र हैं, जो जमुई, नवादा और बड़हिया क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों को देखकर एक अन्य युवक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से एक छात्र और एक नाबालिग छात्रा के बीच संपर्क हुआ था, जो बाद में प्रेम-प्रसंग में बदल गया।
इसके बाद अन्य छात्र और छात्राओं के बीच भी बातचीत शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 8 बजे तीनों नाबालिग छात्राएं पढ़ाई का बहाना बनाकर घर से निकली थीं। इसके बाद तीनों छात्र कार से लखीसराय पहुंचे और छात्राओं को लेकर जमुई आए, जहां उन्हें बिहारी मोहल्ला स्थित किराए के फ्लैट में ले जाया गया। तीनों नाबालिग छात्राएं प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल की छात्रा है। जिसके स्कूल बैग में किताब कॉपी के अलावे स्कूल ड्रेस और आईडी कार्ड रखा हुआ मिला है। तीनों स्कूल ड्रेस में घर से निकली थी लेकिन जमुई आने के बाद तीनों ने ड्रेस बदल लिया। स्कूल ड्रेस को बैग में रख लिया। लड़कियों की उम्र आईकार्ड के अनुसार 13 से 14 साल है।
बताया जाता है कि एक साथ तीन नाबालिग छात्राओं को फ्लैट में जाते देख मोहल्ले के लोगों को संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में लेकर महिला थाना ले जाया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं के परिजनों को भी सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सभी पक्षों से पूछताछ जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिये गये एक छात्र ने ग्रामीणों को बताया कि घर वाला जानता है इस लड़की से दो महीने पहले हम शादी कर लिये हैं। जबकि छात्रा से सवाल किया गया तो वो मीडिया कर्मियों से गालीगलौज करने लगी। कहने लगी की स्कूल ड्रेस बैग में नहीं रख सकते हैं क्या? इतना कह वह मोबाइल से मुंह छिपाने लगी और गाली देते हुए कहने लगी जाने दीजिए ना काहे बक$$$ कर रहे हो।