गोपालगंज में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की वाइन पर चला बुलडोजर

गोपालगंज में जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 119 मामलों में जब्त करीब 11,050 लीटर देशी-विदेशी शराब का बुलडोजर से विनष्टीकरण किया। कार्रवाई पुलिस और दंडाधिकारी की निगरानी में हुई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 Jan 2026 03:52:29 PM IST

bihar

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो social media

GOPALGANJ: गोपालगंज जिले में अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये मूल्य की देशी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया है। यह कार्रवाई उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त निगरानी में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग के मामलों में जब्त की गई शराब को एक साथ नष्ट किया गया।


जानकारी के अनुसार, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों और उत्पाद विभाग की कार्रवाई में जब्त कुल 119 मामलों की करीब 11,050 लीटर देशी-विदेशी शराब को नष्ट किया गया। इनमें उत्पाद विभाग के 36 और विभिन्न थानों के 83 मामले शामिल हैं। यह पूरी प्रक्रिया कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्थरी चेक पोस्ट के पास चिन्हित स्थल पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई। शराब को पहले एकत्र किया गया, फिर नियमानुसार गड्ढा खोदकर बुलडोजर की मदद से उसका विनष्टीकरण किया गया, ताकि दोबारा इसका दुरुपयोग न हो सके।


इस दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। उत्पाद अधीक्षक अमित झा ने बताया, “कुल 119 कांडों में जब्त लगभग 11,050 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है, जिसकी बाजार कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। यह कार्रवाई पूरी पारदर्शिता और प्रशासनिक निगरानी में की गई है। आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।” उत्पाद विभाग का कहना है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है और जब्त शराब को समय-समय पर नियमानुसार नष्ट किया जाता है। 


गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद तस्कर अवैध तरीके से शराब की तस्करी का प्रयास करते रहते हैं। ऐसे में प्रशासन और पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई अवैध कारोबारियों के लिए सख्त संदेश मानी जा रही है।फिलहाल, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती आगे भी जारी रहेगी।

नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट