Patna Zoo Internship : पटना जू की अनोखी पहल, किताबों से निकलकर वन्यजीवों के बीच सीखने का मौका; पटना जू में पहली बार इंटर्नशिप; इस तरह भरें फॉर्म Bihar ration card : बिहार के राशन कार्डधारियों पर बड़ा एक्शन, 57 लाख से ज्यादा नाम कटने की तैयारी; खाद्य विभाग के एक्शन से हड़कंप Bihar Politics : मन ही मन फूट रहे लड्डू, एनडीए में विवाद उत्पन्न होने से बचने के लिए अब कुशवाहा दे रहे सफाई; जानिए क्या है हकीकत Bihar weather : पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, गया रहा सबसे ठंडा जिला मां बनी कसाई: 6 साल की बेटी को दी हिंदी बोलने की सजा, मराठी में बात नहीं करने पर घोंट डाला गला मुजफ्फरपुर में विधवा के साथ मारपीट, गहने और पैसे भी छीना, शिकायत करने पर थानेदार ने लगाई फटकार, कहा..'जहां जाना है जाओ Bihar News: बिहार को मिलने जा रही 10 हजार करोड़ की सौगात, दो सड़क और एक मेगा ब्रिज परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार Bihar News: बिहार को मिलने जा रही 10 हजार करोड़ की सौगात, दो सड़क और एक मेगा ब्रिज परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार लहे-लहे घोंट जा.. बिहार में देर रात तक चला ऑर्केस्ट्रा गर्ल का अश्लील डांस, ठुमके लगाते सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल लहे-लहे घोंट जा.. बिहार में देर रात तक चला ऑर्केस्ट्रा गर्ल का अश्लील डांस, ठुमके लगाते सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल
09-Oct-2022 12:16 PM
PATNA : मोकामा और गोपालगंज को लेकर बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है. अधिसूचना जारी होने के बावजूद अब तक किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. आरजेडी इन दोनों सीटों पर महागठबंधन से उम्मीदवार उतारने की दावेदार है तो वहीं एनडीए खेमे से यह दोनों सीटें बीजेपी के पास रहनी तय है. सबकी नजरें मोकामा विधानसभा उपचुनाव पर इसलिए भी टिकी हुई हैं क्योंकि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी यहां से चुनाव मैदान में उतर रही है. नीलम देवी ने चुनावी अधिसूचना होने के पहले ही क्षेत्र में घूमना भी शुरू कर दिया था. लेकिन उनके जनसंपर्क अभियान में पिछले कुछ दिनों के अंदर एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
दरअसल अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने जब जनसंपर्क अभियान शुरू किया था तो वह गले में लालटेन के निशान वाला गमछा लेकर घूमती थी. उनकी इस गमछे वाली कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. तब लालू तेजस्वी के साथ-साथ अनंत सिंह के नारे लगते थे लेकिन अब पिछले कुछ दिनों में बदलाव देखने को मिला है. नीलम देवी के गले से लालटेन के निशान वाला गमछा उतर चुका है और अनंत सिंह के साथ केवल लालू यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं.
मोकामा विधानसभा सीट को लेकर महागठबंधन के अंदर सियासी गणित किस कदर उलझा हुआ है यह बताने की जरूरत नहीं है. यह बात भी तय है कि अनंत सिंह से अलग जाना तेजस्वी यादव के लिए मोकामा में आसान नहीं होगा, लेकिन जेडीयू भी अनंत सिंह की दावेदारी को मोकामा से दूर रखना चाहती है. ऐसे में तेजस्वी यादव और लालू यादव जो भी फैसला लेंगे वह अब दो दिन बाद ही सामने आएगा. 2 दिनों तक के दिल्ली में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक है और इस दौरान शायद ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो पाए.
नीलम देवी पिछले दिनों तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चुकी है, लेकिन इस मुलाकात के बावजूद अगर उनके गले से लालटेन के निशान वाला दुपट्टा उतर गया है तो इसके अपने सियासी मायने हो सकते हैं. एक तरफ तो बिजेपी जहां आरजेडी से उम्मीदवार के नाम की घोषणा का इंतजार कर रही है. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय नेतृत्व को 3 नाम भेजे गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ से जब तक आरजेडी अधिकारिक तौर पर नीलम देवी के नाम की घोषणा नहीं कर देती तब तक मोकामा उपचुनाव को लेकर सस्पेंस बना रहेगा.