ब्रेकिंग न्यूज़

यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम

UP बजट 2021 : किसानों, युवाओं के साथ विकास पर फोकस, जानें योगी सरकार के 'चुनावी' बजट से जुड़ी ख़ास बातें

UP बजट 2021 : किसानों, युवाओं के साथ विकास पर फोकस, जानें योगी सरकार के 'चुनावी' बजट से जुड़ी ख़ास बातें

22-Feb-2021 02:37 PM

DESK : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना आम बजट पेश किया. इस आम बजट को खास इसलिए भी बताया जा रहा है क्योंकि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले होने वाला ये अंतिम पूर्ण बजट है. योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज कंप्यूटर से इस बजट को पूरी तरह से पेपरलेस तरीके से प्रस्तुत किया. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के इतिहास का ये अबतक का सबसे बड़ा बजट था. इस बार का बजट कुल 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का है.

जानें बजट से जुड़ी खास बातें :-

  • नए कृषि कानूनों को लेकर मचे बवाल से हटकर योगी सरकार ने किसानों को खेती के लिए मुफ्त पानी देने और सस्ता लोन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. किसानों को सस्ता लोन देने के लिए 400 करोड़ तो वहीं खेती के लिए मुफ्त पानी देने के लिए 600 करोड़ का आवंटन हुआ है.
  • इस बार योगी सरकार राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने वाली है. चुनाव से पहले राज्य में कई एक्सप्रेस-वे, मेट्रो प्रोजेक्ट, हाइवे और एयरपोर्ट बनाये जाएंगे. गंगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए राशि आवंटित की गई है. वहीं कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी में मेट्रो प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है. कानपुर मेट्रो के लिए करीब 600 करोड़ रुपये, वाराणसी-गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा यूपी सरकार ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए 1326 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. यूपी सरकार ने अयोध्या, जेवर एयरपोर्ट के लिए राशि का ऐलान किया है. इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट के पास ही इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने की भी बात कही है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद व श्रावस्ती एयरपोर्ट का विकास लगभग पूर्ण हो गया है तथा चित्रकूट तथा सोनभद्र एयरपोर्ट मार्च, 2021 तक पूर्ण होंगे.
  • अयोध्या के विकास के लिए यूपी सरकार ने 140 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. अयोध्या एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा अयोध्या एयरपोर्ट का नाम भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या रखने का ऐलान किया है. अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते के निर्माण के लिए भी सरकार ने 300 करोड़ से अधिक राशि आवंटित करने का ऐलान किया है. 
  • वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर भी योगी सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया है. 
  • प्रतियोगी परीक्षाओं को युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जा रही है, इसके लिए छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी दिए जाएंगे. बेरोजगार युवाओं की काउंसलिंग की जा रही है, अभी तक 52 हजार युवाओं को इसका लाभ मिला है. अब कई अन्य जनपदों में भी ऐसे ही केंद्र बनाए जाएंगे.मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाया जाएगा, ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम बनाए जाएंगे. प्रदेश के 19 जनपदों में कुल 40 छात्रावास बनाए जाएंगे. अलग-अलग जनपदों में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर बनाए जाएंगे, किताबें भी दी जाएंगी.
  •  मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से श्रमिकों को मदद की जाएगी. महिला श्रमकों को बराबरी की दिहाड़ी दिलाने के लिए सलाहकार कमेटी बनाई गई है. प्रदेश के 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे, जहां श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.
  • प्रदेश के कलाकारों को यूपी गौरव सम्मान दिया जाएगा, इसके लिए 11 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. अलग स्तर पर एक पेंशन व्यवस्था का ऐलान किया गया है.
  • वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजनान्तर्गत 3100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है. अनुसूचित जाति पूर्वदशम एवं दशमोत्तर तथा सामान्य वर्ग की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 1430 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं.