ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी

JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ वारंट को पुलिस ने दबाया: कोर्ट ने पिछले महीने ही जारी किया था गैरजमानतीय वारंट

JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ वारंट को पुलिस ने दबाया: कोर्ट ने पिछले महीने ही जारी किया था गैरजमानतीय वारंट

30-Sep-2022 04:18 AM

PATNA: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पटना कोर्ट द्वारा जारी गैरजमानतीय वारंट को बिहार पुलिस ने पिछले एक महीने से दबा रखा है. कोर्ट ने पिछले महीने ही उपेंद्र कुशवाहा की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. लेकिन पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया है.



क्या है उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ मामला

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ गैरजमानतीय वारंट पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से जारी हुआ है. इस कोर्ट में उपेंद्र कुशवाहा समेत उनके 6 समर्थकों के खिलाफ मामला चल रहा है. पटना की कोतवाली थाना पुलिस ने 2019 में ही कुशवाहा औऱ उनके साथियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था. कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर रखा है. 



वैसे ये मामला राजनीतिक धरना-प्रदर्शन से जुड़ा है. 2019 में उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी चलाते थे. इसी दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, डराने-धमकाने, सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया था. पुलिस ने 2020 में उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर दिया था.



एमपी और एमएलए के खिलाफ दर्ज मामलों के जल्द सुनवाई के लिए बनाये पटना के मजिस्ट्रेट की कोर्ट में इस मामले का ट्रायल चल रहा है. इस मामले में उपेंद्र कुशवाहा कई तारीखों पर हाजिर नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया. फिर भी पुलिस उन्हें कोर्ट में हाजिर नहीं कर पायी. कोर्ट ने अब इस वारंट के तामिला की रिपोर्ट पुलिस से मांगी है. 



जानाकरी के मुताबिक इस केस में 8 महीने पहले उपेंद्र कुशवाहा को अग्रिम जमानत मिली थी. इसके बाद से वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. उपेंद्र कुशवाहा के कोर्ट में हाजिर नहीं होने को लेकर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जतायी थी. बाद में कुशवाहा के वकील ने कोर्ट से टाइम मांगा था. कोर्ट ने तब टाइम देने के एवज में उपेंद्र कुशवाहा पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. कुशवाहा ने कोर्ट द्वारा लगाये गये जुर्माने के रकम को भी जमा नहीं कराया है.