वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल
09-May-2022 11:57 AM
PATNA : राजधानी पटना में जिम का ट्रेंड पिछले कुछ सालों में तेजी के साथ बढ़ा है। सबसे खास बात यह है कि अब महिलाएं भी बड़ी तादाद में जिम जाने लगी हैं, इनमें शादीशुदा महिलाओं की संख्या भी कम नहीं हैं। जिम के इसी बढ़ते ट्रेंड के बीच कुछ नए मामले देखने को मिल रहे। दरअसल केस स्टडी से यह मालूम पड़ा है की जिम जाने वाली शादीशुदा महिलाओं में से कुछ जिम ट्रेनर्स के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। बीते साल 17 सितंबर को पटना में एक जिम ट्रेनर को गोली मारी गई थी। यह मामला एक डॉक्टर की पत्नी और जिम ट्रेनर के साथ प्रेम प्रसंग से जुड़ा था। इस मामले में डॉक्टर की पत्नी खुशबू के ऊपर ही जिम ट्रेनर विक्रम पर हमला करवाने का आरोप लगा और वो अबतक जेल में है।
यह इकलौता मामला नहीं है पटना में अब जिम ट्रेनर के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक महीने की बात करें तो महिला हेल्पलाइन में जिम ट्रेनर के साथ अवैध संबंध को लेकर चार मामलों का खुलासा हुआ है। पति के रहते भर में जिम जाने वाली महिलाओं का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर जिम ट्रेनर के साथ ही पाया गया है। इसे लेकर हेल्पलाइन इंचार्ज प्रमिला कुमारी का कहना है कि महिलाएं जिम जाएं, लेकिन अपनी पर्सनल बातों को किसी भी पुरुष से शेयर न करें। ऐसा करने से उनका खुद का नुकसान होगा। हमारे पास आये जिम ट्रेनर से जुड़े मामलों में यह देखा गया कि महिलाओं के पति बाहर नौकरी करते हैं या उन पर ध्यान नहीं देते हैं, इसी वजह से उन्हें ट्रेनर आकर्षित कर लेते हैं।
पटना के अलग–अलग इलाकों से कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं। केस स्टडी से किसी की पहचान उजागर ना हो इसलिए फर्स्ट बिहार ने जगह और महिला का नाम बदल दिया है। पहला मामला कंकड़बाग का है, जहां रहने वाली सीमा के पति नेवी में हैं और उनकी दो बेटियां है। वह खुद को फिट रखने के लिए जिम जाती थी। इसी दौरान उन्हें जिम के ट्रेनर से ही प्यार हो गया। जब इसकी भनक जिम ट्रेनर की पत्नी को लगी तो उसने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले का निपटारा कर स्वीटी को उसके परिवारवालों के पास भेज दिया गया। दूसरा मामला पाटलिपुत्र कॉलोनी का है, जहां नीरजा नाम की एक लड़की ने जिम ट्रेनर के खिलाफ आवेदन दिया, जिसमें उसने जिम ट्रेनर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। जब काउंसलिंग हुई, तो पता चला कि जिम ट्रेनर और उसका अफेयर था। जब बात शादी की हुई तो ट्रेनर ने दूरी बनानी शुरू कर दी। इसके अलावा ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां जिम जाने वाली महिला का ट्रेनर के साथ संबंध पाया गया है।