IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Co Action: यह CO निजी मकान में समानांतर दफ्तर चला रहे थे...तब SDO ने की थी छापेमारी, DM की रिपोर्ट पर हुए डिमोट Bihar News: नायक नहीं खलनायक हैं वो....! सवाल सुनते ही अचानक फिल्मी गाना क्यों गाने लगे BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ? बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद
04-Oct-2019 06:31 PM
PATNA: राजधानी पटना जब जलप्रलय से तबाह हो गया था तब पटना के कमिश्नर आनंद किशोर सरकारी पैसे पर ऑस्ट्रेलिया चले गये. राजधानी में जल प्रलय के 2 दिन बाद आनंद किशोर सिडनी रवाना हो गये. पटना के लोग मर रहे हैं और कमिश्नर आनंद किशोर जनता के लाखों रूपये से सिडनी की ठंढ़ी हवा खा रहे हैं. हम आपको बता दें कि आनंद किशोर सीधे सीएम आवास से जुड़े बताये जाते हैं.
पटना के डूबने के बाद ऑस्ट्रेलिया गये आनंद किशोर
27 सितंबर को पटना में जल प्रलय आ चुका था. मौसम विभाग से लेकर तमाम तंत्र बता चुके थे कि भारी तबाही आ चुकी है. तब 29 सितंबर को पटना कमिश्नर आनंद किशोर ऑस्ट्रेलिया चले गये. आनंद किशोर 10 दिनों के टूर पर ऑस्ट्रेलिया गये हैं. सारा खर्च सरकार ने उठाया है. सरकारी सूत्र बता रहे हैं कि उनका बिजनेस क्लास से टिकट कटा है, सिडनी में रहने के लिए पांच सितारा सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है. सारा पैसा उस जनता का जो जल प्रलय में मर रही है.
बर्बाद हो गये पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए गये हैं ऑस्ट्रेलिया
हैरानी की बात ये है कि पटना के कमिश्नर राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की ट्रेनिंग लेने के लिए सिडनी गये हैं. वहां वे गुर सीखेंगे कि कैसे पटना को स्मार्ट सिटी बनाया जाये. पटना के साथ इससे बड़ा भद्दा मजाक क्या हो सकता है कि जहां पानी निकालने तक की व्यवस्था न हो वहां का अधिकारी सरकारी खर्चे पर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सिडनी जाये.
सीधे सीएम आवास से है आनंद किशोर का लिंक
ब्यूरोक्रेसी के जानकार बताते हैं कि आनंद किशोर का लिंक सीधे सीएम आवास से है. वे मुख्यमंत्री के सबसे खास अधिकारी माने जाते हैं. लिहाजा सूबे में जब से नीतीश सरकार आयी उन्हें मलाईदार पोस्टिंग मिली. अभी भी वे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष हैं लेकिन सरकार ने उन्हें पटना के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दे दिया. वे पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के भी सर्वे सर्वा हैं.
लोगों में भारी नाराजगी, BJP भी खासी नाराज
कुछ दिनों पहले सड़क पर दौड़ दौड़ कर गाड़ियां पकड़ कर चालान काटने वाले आनंद किशोर के गायब रहने पर लोगों में भारी आक्रोश है. सोशल मीडिया पर आनंद किशोर की जमकर फजीहत हो रही है. आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने भी सवाल पूछा कि आनंद किशोर कहां हैं. क्या वे सिर्फ गाड़ी पकड़ने और अतिक्रमण हटाने के लिए कमिश्नर हैं. पटना तबाह हो गया है तो पटना कमिश्नर कहां हैं?