R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar Police : बिहार के इस IPS अधिकारी की पर्सनैलिटी बॉलीवुड हीरो जैसी, लोग Photos देख हुए दीवाने; अब पूछें रहे यह सवाल कि IPS या Film Star? Bihar News: पैर फिसला और गंगा की तेज धारा में बह गया छात्र, रील बनाने के चक्कर में गई जान Bihar News: पैर फिसला और गंगा की तेज धारा में बह गया छात्र, रील बनाने के चक्कर में गई जान Patna Property Tax : नया प्रॉपर्टी टैक्स नियम: होटल, जिम और निजी अस्पताल पर दोगुना टैक्स, कोचिंग और स्कूल पर भी पड़ेगा असर
27-Oct-2023 07:13 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसी गाड़ी की सवारी कर रहे हैं, जिसका इंश्योरेंस फेल है. नीतीश कुमार आज सहरसा के दौरे पर थे, वहां वे जिस गाड़ी पर सवार हुए उसका इंश्योरेंस फेल है. सरकारी कागजात ही बता रहे हैं कि पिछले पांच साल से उस गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं हुआ है. बता दें कि कानून में ऐसी कोई छूट नहीं है कि मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बिना इंश्योरेंस की गाड़ी से चल सकते हैं.
BR01CJ-0077 नंबर की गाड़ी से चले नीतीश
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सहरसा जिले के पंचगछिया गांव में गये थे. वे बाहुबली आनंद मोहन के दादा और चाचा की प्रतिमा का अनावरण करने और आनंद मोहन की मां से आशीर्वाद लेने उनके गांव गये थे. वैसे तो नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से पंचगछिया गये थे लेकिन हेलीपैड से प्रतिमा स्थल और आनंद मोहन के घर जान-आने के लिए पटना से उनकी खास बुलेटप्रूफ गाड़ी सहरसा गयी थी. नीतीश कुमार के लिए BR01CJ-0077 नंबर की सफारी गाड़ी भेजी गयी थी. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद नीतीश कुमार इसी गाड़ी में बैठे.
गाड़ी का इंश्योरेंस फेल
फर्स्ट बिहार ने उस गाड़ी के कागजातों की छानबीन की, जिस पर नीतीश कुमार चल रहे थे. परिवहन मंत्रालय की ओऱ से जो ऑनलाइन जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक BR01CJ-0077 नंबर की इस गाड़ी का इंश्योरेंस 2018 से ही फेल है. यानि पिछले पांच साल से वह गाड़ी बिना इंश्योरेंस के चल रही है, जिस पर नीतीश कुमार चल रहे हैं. हालांकि ये गाड़ी बिहार पुलिस के आईजी प्रोविजन के नाम पर खरीदी गयी है. 2017 में इस बुलेटप्रूफ सफारी गाड़ी को खरीदा गया था. उसका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट सही है. लेकिन इंश्योरेंस 4 जून 2018 को ही फेल बताया जा रहा है.
बिहार पुलिस क्यों नहीं काट रही चालान
बता दें कि देश में लागू मोटर वाहन कानून के तहत किसी व्यक्ति को बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने का अधिकार नहीं है. 2019 में देश में लागू हुए मोटर वाहन कानून के तहत इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना गाड़ी चलाना अवैध है. भारत सरकार ने सभी मोटर वाहनों के लिए रोड पर कानूनी रूप से ड्राइव करने के लिए थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस अनिवार्य कर रखा है. बगैर इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर पकड़े जाने पर पहली दफे 2 हजार रूपये का जुर्माना या 3 साल की कैद का प्रावधान है. वहीं दूसरी दफे पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि 4 हजार हो जायेगी.
बिहार पुलिस इन दिनों लगातार वाहनों का चालान काट रही है. दूर्गा पूजा के दौरान पटना की सड़क पर बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर 80 लाख रूपये से ज्यादा का चालान काट दिया गया. सवाल ये उठ रहा है कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री कानून से उपर हैं.
कैसी है नीतीश की गाड़ी
बगैर इंश्योरेंस की जिस गाड़ी का हम जिक्र कर रहे हैं, उसकी खासियत भी जान लीजिये. ये टाटा सफारी की बुलेटप्रूफ गाड़ी है. करीब 80 लाख की ये गाड़ी पर एके-47 राइफल औऱ मशीनगन से फायरिंग करने पर कोई असर नहीं करता. अगर इस गाड़ी के नीच हैंड ग्रेनेड विस्फोट हो जाये तो भी गाड़ी में सवार लोग सुरक्षित रहेंगे. इस विस्फोट से बचाने के लिए कई सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं. अगर गाड़ी के टायर पंक्चर हो जायें तब भी ये गाड़ी 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 50 किलोमीटर तक सफर कर सकती है.