Bihar News: नौकरी जॉइन करेंगी डॉक्टर नुसरत? हिजाब विवाद पर सहेली ने दिया जवाब Bihar News: बिहार में स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की जोरदार टक्कर, हादसे में 6 बच्चों समेत 10 लोग घायल Bihar Bhumi: बिहार में सरकारी जमीन के अवैध खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक, भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश Bihar Bhumi: बिहार में सरकारी जमीन के अवैध खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक, भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश Bharti Singh Second Baby: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने दी दूसरी बार खुशखबरी, घर आया नन्हां मेहमान BTSC Result 2025: बिहार BTSC ड्रेसर रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम सासाराम: IPL में चयन के बाद होम ग्राउंड पर तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप बहा रहे पसीना, बिहार के इस क्रिकेटर पर KKR ने लगाई 1 करोड़ की बोली UPSC Engineering Services 2025: बिहार के उम्मीदवारों ने UPSC ESE में मचाया धमाल, पटना के राजन कुमार और उत्कर्ष पाठक बने टॉपर Free Electricity Scheme: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना से लोग गदगद, पीएम सूर्य घर योजना की लोकप्रियता घटी Free Electricity Scheme: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना से लोग गदगद, पीएम सूर्य घर योजना की लोकप्रियता घटी
16-Mar-2022 02:16 PM
GOPALGANJ : बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहरीली शराब पीने से बिहार के विभिन्न जिलों में अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। होली के नजदीक आने के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। सरकार और पुलिस की सख्ती के बावजूद लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। गोपालगंज में 7 लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को दो और लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई। घटना थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर बाजार की है।
मृतक के परिजनों की मानें तो दोनों देर रात शराब पीकर घर आए थे। सुबह उठे तो आंखों की रोशनी चली गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजन अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।मृतकों की पहचान कविलासपुर निवासी 40 वर्षीय सर्फुद्दीन कुरैशी और 50 वर्षीय उपेन्द्र यादव के रूप में की गई है। पुलिस के डर से परिजनों ने मंगलवार की रात दोनों शवों का दाह- संस्कार कर दिया। इधर, पुलिस ने शराब से मौत की बात से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक सर्फुद्दीन मटन की दुकान चलाता था। घरवालों के लाख मना करने के बावजूद वह हर दिन शराब पीकर घर लौटता था। जब पत्नी ने बेटी की शादी का वास्ता दिया तो मंगलवार को सर्फुद्दीन ने कसम खाई कि होली के बाद शराब को हाथ नहीं लगाएगा लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
जबकि गांव के ही 50 वर्षीय उपेन्द्र यादव की भी मौत संदिग्ध हालत में हो गई। मृतक उपेन्द्र सब्जी बेचने का काम करता था। मंगलवार की रात उपेन्द्र के पेट में अचानक दर्द होने लगा। जिसके बाद परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन गोरखपुर जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसका शव जला दिया।
गौरतलब है कि जैसे-जैसे होली का पर्व नजदीक आ रहा है, मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिले के बैकुंठपुर में 7 लोगों की मौत हो गई थी, ऐसे में फिर दो लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बताते चलें कि पिछले 10 दिनों के भीतर सीवान, बेतिया, भागलपुर, कटिहार और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो चुकी है।