ब्रेकिंग न्यूज़

UPSC CDS Final Result 2025: UPSC ने जारी की CDS-I की अंतिम मेरिट लिस्ट, इतने अभ्यर्थियों का चयन Jan Suraaj Second Candidate List: बिहार चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी, इन लोगों को मिली जगह Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के सामने लोगों ने क्यों की नारेबाजी? छोटे सरकार ने तुरंत लगा दिया फोन Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के सामने लोगों ने क्यों की नारेबाजी? छोटे सरकार ने तुरंत लगा दिया फोन Bihar News: बिहार के इस स्टेशन को बनाया जाएगा विश्वस्तरीय, खर्च किए जाएंगे कुल ₹442 करोड़ Bihar Election 2025 : पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव; जानिए पार्टी को लेकर कबं होगा फैसला Bihar News: बिहार से चलने वाली यह ट्रेन 6 दिनों के लिए रद्द, कई ट्रेनों के रूट में भी किया गया बदलाव Bihar Election 2025: एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने से ओपी राजभर नाराज, सुभासपा प्रमुख ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान Bihar Election 2025: एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने से ओपी राजभर नाराज, सुभासपा प्रमुख ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान Bihar Election 2025: शायारना अंदाज में किस पर निशाना साध रहे उपेन्द्र कुशवाहा, कहा - आज बादलों ने फिर साजिश की...; आखिर क्यों कम नहीं हो रही नाराजगी?

बिहार में जब तक जातिवाद खत्म नहीं होगा तब तक विकास नहीं होगा,बोले चिराग..बाहर जाकर हम भारतीय हो जाते हैं लेकिन यहां जाति में बंट जाते हैं

बिहार में जब तक जातिवाद खत्म नहीं होगा तब तक विकास नहीं होगा,बोले चिराग..बाहर जाकर हम भारतीय हो जाते हैं लेकिन यहां जाति में बंट जाते हैं

25-Oct-2023 10:29 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई के गरही थाना क्षेत्र के सितमिडीह गांव में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। जनगणना से लेकर जातिवाद तक पर मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लिया। चिराग पासवान ने पीएम मोदी के द्वारा विजया दशमी पर रावण दहन को लेकर जातिगत गणना पर किए गए ट्विट को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि मैंने भी ट्विट किया है कि विजया दशमी पर रावण दहन पर जाति के आधार पर बांटने वाले लोगों का रावण दहन के जगह उसका ही दहन होना चाहिए जो जातिवाद की राजनीति करते है। 


चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 33 सालों से समाज में बंटवारे  कर लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में उद्योग खुल जाए तो,क्यों बाहर  जाने की जरूरत पड़े। मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि यहां लैंड लॉक स्टेट है। यहां उद्योग नहीं खुल सकता है। मुख्यमंत्री बिहार के भूगोल को दोष देते हैं पर दोष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नियत में है। वह चाहते हैं कि बिहार के युवा बिहार में नहीं रहे। यहां रहेगा तो सवाल करेगा।अपना हक और अधिकार मांगेंगा। जितना बिहार से बिहारी बाहर निकल जाए उतना बेहतर होगा। ऐसे में कैसे पीएम बनेंगे।पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात मॉडल लेकर आए मेरे मुख्यमंत्री के पास क्या मॉडल है। बिहार से जब तक जातिवाद खत्म नहीं होगा तब तक विकास संभव नहीं है। 


वही चिराग पासवान ने कहा कि बाहर जाकर सब भारतीय हो जाते हैं। यहां पर मुसलमान, ब्राह्मण,भूमिहार, दलित,महादलित पिछड़ा, यादव में बंट जाते हैं। बाहर में ना कोई अगड़ी जाति के होते हैं और ना ही पिछली जाति के, वहा जाकर सब भारतीय बन जाते है, बिहारी बन जाते है, पर बिहार में इसी जातिवाद को लेकर सब राजनीति करते है। हमारे मुख्यमंत्री क्या करते है कभी एनडीए तो कभी महागठबंधन में चले जाते है और दोनो तरफ से वोट लेकर 18 साल से राजनीति करते रहते हैं। पूर्व सांसद अरुण कुमार ने बयान दिया था कि नीतीश कुमार का मेमोरी लॉस हो रहा और आस-पास के लोग उन्हें गलत मेडिसीन दे रहे है। 


इस पर चिराग पासवान ने कहा कि अगर यह सही है तो जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरे मुख्यमंत्री हैं, यकीनन मैं चिंतित हूं, उम्र में मेरे से बड़े हैं, तजुर्बे में बड़े हैं मैं चाहूंगा कि मेरे मुख्यमंत्री हमेशा स्वस्थ रहे उनकी लंबी आयु हो, लेकिन मैं हमेशा उनकी नीति और नीतियों का विरोध कल भी करता था आज भी करता हूं। नीतीश कुमार के मेमोरी लॉस पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं कह सकता पर मीडिया के द्वारा ऐसी चीज सामने आती है। बीपीएससी की परीक्षा में जिन शिक्षकों को अपना नाम नहीं लिखने आता है वह भी क्वालीफाई कर गये हैं इस पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं तो पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह हूं कि यह एक और लॉलीपॉप है। 


भ्रष्टाचार की एक और खिड़की क्या पूरा दरवाजा इन्होंने खोल रखा है। जिसके पास पैसा है वह आए और बैक डोर से उसकी एंट्री होते जाएं ।वर्तमान नियुक्ति में भी यही हो रहा है। बिहार का कोई एक विभाग बता दीजिए जहां बैक डोर चैनल ओपन नहीं हो रही हो। हर नीतियों में इसी तरह की धांधली होती है। जो मेरिट वाले लोग हैं,मेहनत कर रहे हैं, वह सड़क पर लाठी खा रहे हैं जिसके पास पैसा है उनकी नियुक्ति हो जा रही है।


दरअसल जमुई के गरही थाना के सितमाडीह इलाके के आठ मजदूर की बंगलौर में गैस सिलेंडर लिकेज में घायल हो गए थे। जहां इलाज के दौरान चार की मौत हो गई थी। चिराग पासवान ने इनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे। परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बढ़ाया। जहा मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने यह सारी बातें कही।