ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

बिहार के 6 मजदूरों को बंधक बना घर वालों से वसूले रुपय, अब बंद किया मोबाइल; जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार के 6 मजदूरों को बंधक बना घर वालों से वसूले रुपय, अब बंद किया मोबाइल; जानिए क्या है पूरा मामला

16-Sep-2023 07:52 AM

By First Bihar

JAHANABAAD : बिहार के जहानाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहानाबाद के महबदा (सुरंगापुर) गांव के छह मजदूरों को बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इन मजदूरों को किसी दलाल द्वारा बंधक बनाने और मारपीट करने की शिकायत लेकर परिजन शुक्रवार को जहानाबाद के एसपी दीपक रंजन के पास पहुंचे और उन्हें मुक्त कराने की गुहार लगायी। 


परिजनों ने बताया कि 11 सितंबर को जहानाबाद से सभी छह युवक ट्रेन से तमिलनाडु गए। 14 सितंबर को वहां पहुंचे। ईरोड जिला में पहुंचने के बाद सभी को बंधक बना लिया गया। लापता युवकों में एक के परिजन मुकेश कुमार ने एसपी को दिए गए आवेदन में कहा है कि छह लड़कों में अशोक का फोन शुक्रवार को आया और कहा कि उन सभी छह को बंधक बना लिया गया है। उनकी पिटाई की जा रही है। पैसे नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी जा रही है। 


इसके बाद इन सभी पांच लड़कों के परिजन पे- फोन से 20 - 20 हजार रुपये भेज चुके हैं। बाद में एक और ने पैसे भेज दिये। इसके बावजूद उन लोगों को मुक्त नहीं किया गया है। इसके बाद सभी का मोबाइल फोन बंद है। एसपी ने बताया कि एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह को श्रम अधीक्षक से मिलकर हरसंभव कार्रवाई करने को कहा गया है। इस गंभीर मामले में सभी बिंदुओं पर तहकीकात शुरू कर दी गई है। 


इधर, इस मामले के सामने आने के बाद इस संबंध में एसपी ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। लापता मजदूरों में महबदा (सुरंगापुर) गांव के विजय यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार, राम इकबाल यादव का पुत्र विनय कुमार, रमेश यादव का पुत्र चितरंजन कुमार, स्वर्गीय बालेश्वर यादव का पुत्र अशोक कुमार, हरे राम यादव का पुत्र वाल्मीकि कुमार और स्वर्गीय किशोरी महतो का पुत्र पवन कुमार शामिल है।