Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत
05-Nov-2023 12:40 PM
By First Bihar
VAISHALI : बिहार के वैशाली से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां गाड़ी से स्कूल बस टच होने से गुस्साए मनचलों ने ड्राइवर के साथ बस में सवार लड़कियों के साथ भी मारपीट की। जिससे छात्राएं खौफ में आ गई। इतना ही नहीं मारपीट के दौरान कई छात्राएं घायल हो गई। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, महुआ थाना इलाके में मनचलों ने स्कूली बस को रोककर न सिर्फ उसके चालक से साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया, बल्कि उस पर सवार कई छात्राओं को भी मार-पीटकर घायल कर दिया।सभी घायलों को यहां के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसमें एक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि, महुआ बच्चन शर्मा स्मारक से प्रेमराज जाने वाली सड़क पर अनुमंडल अस्पताल के पास मानपुरा स्थित संत जांस एकेडमी के चालक ने विद्यालय की छुट्टी होने पर बच्चों स्कूल से बैठाया और उन्हें लेकर बस से घर छोड़ने के लिए प्रेमराज की ओर जा रहा था। इस बीच वह महुआ से दो किलोमीटर आगे जैसे ही पहुंचा कि कुछ बदमाश युवकों ने बस को घेर लिया और चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
वहीं, चालक के साथ मारपीट होते देखकर बस पर सवार छात्र-छात्राओं में भगदड़ मच गई और वे चीखने-चिल्लाने लगे। इस बीच लफंगों ने बस पर सवार कई छात्राओं के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। बदमाशों की पिटाई से घायल बस चालक अखिलेश कुमार के साथ छात्रा प्रेमराज रसूलपुर कोरीगांव निवासी रंजीत सिंह की पुत्री 16 वर्षीय सौम्या कुमारी, राजीव कुमार की पुत्री 18 वर्षीया हिमांशु सिंहा तथा राजेश्वर राय की पुत्री 16 वर्षीया पुत्री स्मृति कुमारी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया। घायल स्मृति कुमारी को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर रेफर किया गया है।
उधर, इस घटना को लेकर महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि गाड़ी में स्कूली बस के सटने के कारण बस के चालक के साथ मारपीट हुई थी। चालक के साथ मारपीट होते देख बस में बैठी छात्राओं में डर का माहौल कायम हो गया था। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।खबर लिखे जाने तक किसी बदमाश की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।