ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar tourism : पटना में नववर्ष पर पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा बापू टावर संग्रहालय Bihar land documents : जमीन के कागजात के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, शुरू हुई यह सेवा; मंत्री ने खुद दी जानकारी Bihar Property Registration : बिहार में जमीन निबंधन में फर्जीवाड़े पर लगेगा लगाम, जीआईएस मैपिंग से होगी पारदर्शी रजिस्ट्री Bihar cold wave : बिहार में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोल्ड वेव और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट Bihar Crime News: बिहार में युवक ने तीन साल में की तीन शादियां, दो पत्नियां थाने पहुंची तो खुला राज; हैरान कर देगी स्टोरी Bihar Crime News: बिहार में युवक ने तीन साल में की तीन शादियां, दो पत्नियां थाने पहुंची तो खुला राज; हैरान कर देगी स्टोरी बिहार में दबंगों के हौसले बुलंद: मछली पकड़ने के विवाद में दारोगा को सरेआम पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने Bihar Crime News: दस दिनों से लापता मासूम लड़के की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत से मिला शव Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना

भीषण सड़क हादसा: सासाराम में कार चालक और सहरसा में बाइक सवार की मौत

भीषण सड़क हादसा: सासाराम में कार चालक और सहरसा में बाइक सवार की मौत

12-Sep-2023 06:36 PM

By First Bihar

SAHARSA/SASARAM: सहरसा और सासाराम में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सहरसा में जहां बाईक सवार की मौत हो गयी तो वही सासाराम में कार सवार की जान चली गयी है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। 


सासाराम के राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौड़ाध ओपी थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार 25 वर्षीय चंदन कुमार यादव नामक युवक की मौत हो गयी। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को डिहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। मृतक चंदन कुमार डिहरी के लाल कॉलोनी निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र था। बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग सासाराम से डिहरी की ओर लौट रहे थे तभी ताराचंडी के पास यह भीषण हादसा हुआ। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


वही सहरसा में भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है। यहां भी रफ्तार का कहर देखने को मिला। बाइक सवार भाई-बहन को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस घटना में भाई की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बहन बुरी तरह घायल हो गयी। घटना महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा पुल के पास की है। जहां बाईक सवार भाई अपनी बहन का ईलाज कराकर सहरसा से वापस घर लौट रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने बाईक में ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही बाईक सवार भाई की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। दोनों की पहचान जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी सुनील कुमार एवं कविता कुमारी के रूप में हुई है। वहीं इस बाबत महिषी थाना के ASI अशोक कुमार आनंद ने बताया की पेट्रोलिंग के दौरान हमारी नजर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त बाईक पर पड़ी। तभी संयोगवश वहां से  एक एम्बुलेंस उसी रास्ते से गुजर रही थी। आनन-फानन में उसी एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां भाई की मौत हो गयी जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की लाश का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने मृतक के परिजनों को सौंप दिया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

सहरसा से रितेश हन्नी और सासाराम से रंजन की रिपोर्ट