Bihar Crime News: बिहार में युवक ने तीन साल में की तीन शादियां, दो पत्नियां थाने पहुंची तो खुला राज; हैरान कर देगी स्टोरी Bihar Crime News: बिहार में युवक ने तीन साल में की तीन शादियां, दो पत्नियां थाने पहुंची तो खुला राज; हैरान कर देगी स्टोरी बिहार में दबंगों के हौसले बुलंद: मछली पकड़ने के विवाद में दारोगा को सरेआम पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने Bihar Crime News: दस दिनों से लापता मासूम लड़के की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत से मिला शव Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां बिहार में रेल कर्मी के बेटे की हत्या: दो दिन से लापता राहुल का शव गड्ढे से मिला, दोस्त पर हत्या करने का आरोप बिहार में बड़ा हादसा: ट्रायल के दौरान रोपवे के कई पिलर हुए धराशायी, केबिन भी टूटकर नीचे गिरे; नए साल पर होना था उद्घाटन
07-Dec-2022 05:22 PM
DESK : ऐसा कहा जाता है कि प्यार में आयु महज एक नंबर बन कर रह जाता है। अब इसका एक और प्रामण देखने को मिला है। जहां एक महिला की बेटी का शादी अगले 10 दिन बाद होना तय हुआ था। लेकिन, उसने खुद अपनी ही शादी रचा ली और बेटी की शादी को लेकर आए गए जेवरात लेकर फरार हो गई। यह मामला उस समय मामला उस वक्त उजागर हुआ जब परिजन पुलिस थाने पहुंचे।
दरअसल, हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। यहां एक महिला रमा (बदला हुआ नाम) अपनी बेटी की शादी की तैयारी में काफी जोर -शोर से लगी हुई थी। इसी बीच अचानक से एक दिन उसे अपने प्रेमी राहुल का फ़ोन आया और बातचीत करने के दौरान महिला ने उसे सबकुछ बताया। इसके बाद प्रेमी ने उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भाग जाने को राजी किया और महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला ने बेटी के लिए शादी के लिए घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात भी ले गई।
बताया जाता है कि, महिला एक निजी कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान वहां एक युवक भी काम करने आया। एक ही साथ काम करने के दौरान दोनों में बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद दोनों का फ़ोन नंबर का अदला- बदली हुई। जिसके बाद दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। बातचीत के बाद दोनों ने एक दूसरे से प्रेम का इजहार किया और अब दोनों फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, महिला के पहले पति का देहांत एक साल पहले हो गया है। इस महिला का तीन संतान बताया जा रहा है।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, महिला की सबसे बड़ी बेटी का विवाह 14 दिसंबर को होना है। जिसके चलते घर में शादियों की तैयारी जोर-शोर पर चल रही थीं। मेहमानों का आना जाना भी शुरू हो गया था। तभी महिला अपने बच्चों को छोड़कर अचानक लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा इस मामले की जानकारी थाने को दी गई। जिसके बाद पुलिस को अपने सूत्रों के मुताबिक यह मालूम चला कि, महिला का पहले किस के साथ अफेयर चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया गया और महिला के प्रेमी के घर छापेमारी की गई तो वह भी फरार निकला। जिसके बाद पुलिस को आशंका है कि दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली है। कोतवाल राजीव रौथान का कहना है कि दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोनों पकड़ में आ जाएंगे।