Success Story: बड़ी कंपनी में लाखों का पैकेज छोड़ बन गईं BPSC टॉपर, प्रेरक है बिहार की इस सीनियर डिप्टी कलेक्टर की सफलता की कहानी Bihar News: राजधानी जलाशय का होगा कायाकल्प, इको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा; योजना को सरकार से मिली हरी झंडी Online Game: बिहार में ऑनलाइन गेम्स की लत से बढ़ रही बच्चों की मानसिक समस्याएं, हिंसक खेलों का असर चिंताजनक Life Style: गर्मी के सीजन में हर दिन खाएं यह बेस्ट मिल्क प्रोडक्ट, कभी नहीं लगेगी लू Bihar Board 10th Result: गैरेज मैकेनिक की बेटी प्रिया ने लहराया परचम, TOP-10 में बनाई जगह Bihar Board 10th Result: मैट्रिक परीक्षा में मुंगेर का प्रिंयाशु बना सेकंड टॉपर, माता-पिता दोनों हैं टीचर Bihar Board 10th Result: कारपेंटर की बेटी साक्षी बनी बिहार स्टेट टॉपर, गांव में पढ़कर मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम Bihar Politics: कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने पीएम मोदी की तारीफ की, कहा..जो ठानते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं Bihar Crime: मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर को मुंह में पिस्टल घुसाकर मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर Business News: हर महीने महज 12 हजार जमा करें, हो जाएंगे मालामाल, गजब की है यह सरकारी स्कीम
24-Mar-2025 07:01 PM
TB Day: विश्व यक्ष्मा (TB) दिवस के अवसर पर सोमवार को सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भी भाग लिया।रैली के माध्यम से लोगों को टीबी (क्षयरोग) के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि इसका इलाज सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है। छात्राएं हाथों में बैनर और स्लोगन लिए ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ के नारे लगाकर लोगों को जागरूक कर रही थीं। यह रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर सूर्यगढ़ा बाजार स्थित शहीद द्वार तक गई और फिर वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौटी।
बीएचएम ने जानकारी दी कि पूरे देश में टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह जागरूकता रैली आयोजित की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाई. के. दिवाकर ने कहा कि टीबी का इलाज लंबी अवधि तक चलता है, लेकिन यह पूरी तरह ठीक हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टीबी मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि लोग समय रहते लक्षण पहचानकर इलाज करवा सकें।
आपको बता दे कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में टीबी से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की गई है। पहले प्रति एक लाख जनसंख्या पर जहां 28 मौतें होती थीं, अब यह संख्या घटकर 22 रह गई है, जो 21.4% की गिरावट को दर्शाती है।
हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य तपेदिक जैसी संक्रामक और घातक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने WHO की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि भारत में टीबी मामलों में 17.7% की कमी आई है। वर्ष 2015 में प्रति लाख जनसंख्या पर 237 मामले थे, जो 2023 में घटकर 195 हो गए।
यह वैश्विक औसत 8.3% की गिरावट से दोगुनी से भी अधिक है।डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में यह भी स्वीकार किया गया है कि 2015 से भारत ने टीबी के छूटे हुए मामलों की पहचान में जबरदस्त प्रगति की है। यह उपलब्धि सराहनीय है, लेकिन भारत सरकार द्वारा 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य पर हमें अभी और प्रयास करने की जरूरत है।