Bihar Election 2025 : सवालों के घेरे में RJD कैंडिडेट लल्लू मुखिया ! ललन सिंह के रोड शो में जाना और JDU प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पर युवक को दी गई तालिबानी सजा ...बेरहमी से की गई पिटाई Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Assembly Elections 2025 : पहली बार वोट डालने जा रहे तो इन बातों का रखें ध्यान, पोलिंग स्टेशन पर भूल कर न करें ये गलती Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Political History: जानिए पहली बार कब हुए थे विधानसभा के चुनाव, कौन बनें थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री? Bihar Election : बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग बढ़ाने के लिए रैपिडो दे रहा मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स, आपको भी उठाना है सुविधा का लाभ तो याद करना होगा यह कूपन कोड 8th Pay Commission : 8वां वेतन आयोग गठित: 50 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों की वेतन संरचना में बदलाव की तैयारी, सरकार ने जारी की नई सरकार की नई अधिसूचना Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम
                    
                            12-Jun-2025 01:48 PM
By First Bihar
Life Style: राजधानी पटना में पिछले चार से पांच दिनों से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिखने लगा है। अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआईएमएस और न्यू गार्डिनर रोड जैसे प्रमुख चिकित्सा केंद्रों में 20 से 25 प्रतिशत मरीज गर्मी से संबंधित बीमारियों से पीड़ित पाए जा रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, गर्मी के कारण पेट की गड़बड़ी, गैस, अपच, दस्त, उल्टी, सिरदर्द, चर्म रोग, सर्दी-खांसी और बुखार जैसे लक्षणों में वृद्धि हो रही है। पीएमसीएच के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार झा ने बताया कि तेज धूप के कारण फंगल इन्फेक्शन, टीनिया, खुजली व एलर्जी के मामले बढ़े हैं।
बढ़ती गर्मी का असर बच्चों, बुजुर्गों और घरों में रहने वाली महिलाओं पर अधिक देखने को मिल रहा है। उनके बीच बेचैनी, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, कमजोरी, थकावट और तनाव की समस्याएं अधिक सामने आ रही हैं। महामारी पदाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि हीटवेव से पीड़ित मरीजों का इलाज सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है। यदि किसी रोगी को 104 डिग्री सेल्सियस से अधिक बुखार है, भ्रम की स्थिति है, या उसकी हृदयगति असामान्य है, तो उसे तुरंत क्लिनिकल और लैब जांच की आवश्यकता होती है, जैसे कि ECG, ब्लड काउंट, इलेक्ट्रोलाइट्स टेस्ट, किडनी और लिवर फंक्शन टेस्ट।
सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ORS, IV फ्लूइड्स, एंटी डायरियल, एंटी इमेटिक और एंटी अमीबिक दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। डेडिकेटेड हीटवेव वार्ड में AC या कूलर की सुविधा अनिवार्य होनी चाहिए। जिन एंबुलेंस से मरीजों को रेफर किया जा रहा है, उनमें एयर कंडीशनिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
डॉक्टरों के अनुसार, ग्रीष्म ऋतु में शरीर की पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है, जिससे गर्मी जल्दी असर दिखाती है। ऐसे में हमें आहार-विहार में संयम बरतना चाहिए और भोजन में कुछ बदलाव को अपनाना जरुरी है, जिसमें हल्का, सुपाच्य और तरल भोजन लें। मिट्टी के बर्तन में रखा ठंडा पानी, आम, अंगूर, अनार, गन्ना जैसे रसदार फलों से बने पेय पानक का सेवन करें। गुलाब की पंखुड़ियों और चीनी से बना गुलकंद गर्मी का प्रभाव कम करता है। इसके साथ ही पहनावा और दिनचर्या में भी कुछ आदते अपनाने की आवश्यकता है, जिसमें धूप से बचें, ढीले और हल्के कपड़े पहनें। चंदन का लेप करें और ठंडे पानी से स्नान करें। खाली पेट धूप में न निकलें और ज्यादा मेहनत या व्यायाम से बचें। गाय का घी नाक में दो बूंद डालना लू से सुरक्षा में सहायक मिलता है।
गर्मी से प्रभावित मौसम में लोगों को घर से बाहर निकलने पर खास सावधानी बरतनी चाहिए। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए धूप के समय बाहर जाना जोखिम भरा हो सकता है। जल्द ही गर्मी के प्रकोप से राहत नहीं मिली तो स्वास्थ्य व्यवस्था पर और दबाव बढ़ सकता है।