6 जनवरी को DCLR की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक, प्रधान सचिव करेंगे राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की प्रगति की समीक्षा के लिए 6 जनवरी को राज्यस्तरीय DCLR बैठक आयोजित। प्रधान सचिव सीके अनिल करेंगे दाखिल-खारिज, ई-मापी और लंबित मामलों की समीक्षा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Jan 2026 05:51:17 PM IST

bihar

DCLR की बैठक - फ़ोटो social media

PATNA: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े कार्यों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए 6 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को राज्यभर के भूमि सुधार उप समाहर्ताओं (DCLR) की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक प्रधान सचिव सीके अनिल की अध्यक्षता में कर्मयोगी कार्यशाला, राजस्व पर्षद में संपन्न होगी।


बैठक दो पालियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी, जिसमें अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास एवं शेखपुरा जिलों के भूमि सुधार उप समाहर्ता भाग लेंगे।


द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें अररिया, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, वैशाली एवं पश्चिमी चंपारण जिलों के डीसीएलआर शामिल होंगे।


विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह द्वारा सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि निर्धारित कार्यक्रम एवं समय के अनुसार अपने-अपने जिले में पदस्थापित भूमि सुधार उप समाहर्ता को बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेने हेतु निर्देशित करें। बैठक में दाखिल-खारिज, परिमार्जन, ई-मापी समेत भूमि सुधार से संबंधित योजनाओं एवं विभागीय प्राथमिकताओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर दिया जाएगा।