बीजेपी नेता के विवादित बयान पर गरमाई बिहार का सियासत, आईपी गुप्ता ने 10 लाख का इनाम घोषित किया

Bihar Politics: उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू की बिहारी लड़कियों पर विवादित टिप्पणी से सियासत गरमा गई है. सहरसा के विधायक आईपी गुप्ता ने पकड़ने पर 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 03 Jan 2026 02:59:10 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहारी लड़कियों के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने सियासत में हंगामा मचा दिया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में वे कथित तौर पर कह रहे हैं कि बिहार की लड़कियां 20-25 हजार रुपये में शादी के लिए आसानी से उपलब्ध हैं।


इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सहरसा से विधायक एवं इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के मुखिया आईपी गुप्ता ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति गिरधारी लाल को बिहार में पकड़कर लाएगा, उसे 10 लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।


विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के नेताओं ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, जो इस समय विदेश में छुट्टी मना रहे हैं, ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि यह सोच भाजपा नेताओं की ही है।


बिहार की भाजपा और जदयू प्रवक्ता भी इस बयान को गलत बताते हुए इसकी निंदा कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी कहा कि बच्ची की शादी में कीमत लगाना बिल्कुल गलत है और उत्तराखंड की भाजपा सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। इस विवाद ने बिहार और उत्तराखंड में दोनों राज्यों की राजनीति में तूफान ला दिया है।