बिहार में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से तीन मजदूर झूलसे, दो की मौत; एक की हालत गंभीर

Bihar News: सारण जिले के सोनपुर में नव निर्मित मकान की छत ढलाई के दौरान करंट लगने से तीन मजदूर झुलस गए, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

1st Bihar Published by: Munna Khan Updated Sat, 03 Jan 2026 05:38:20 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा हुआ है। सारण के सोनपुर के हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र के आदम गांव में शुक्रवर शाम नव निर्मित मकान की छत की ढलाई के दौरान करंट लगने से तीन मजदूर झुलस गए जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।


झुलसे मजदूर को सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि देर शाम छत ढलाई का काम चल रहा था, तभी अचानक करंट लगा और तीन मजदूर बुरी तरह से झूलस गए।


मृतक मजदूरों की पहचान राहर दियारा निवासी आमोद राय के पुत्र नीतीश कुमार और ब्रह्मदेव राय के पुत्र देवेंद्र राय के रूप में हुई है। यह दोनों मजदूरी करके अपने घर परिवार चला रहे थे लेकिन अचानक करंट में झुलसने से उनकी मौत हो गई जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।


सूचना मिलते ही हरिहर नाथ ओपी थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे दोनों मृतक के शव कब्जे में कर हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।