1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 03 Jan 2026 03:30:40 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के बेतिया में मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चैलाभार पंचायत के वार्ड संख्या 11 में इंटर की एक छात्रा के साथ मारपीट की घटना को लेकर शनिवार को ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। घटना से नाराज लोगों ने चैलाभार चौराहे पर मझौलिया–महना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम के कारण गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम वार्ड संख्या 11 के कुछ लोगों द्वारा मनोज कुमार चौरसिया की 16 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि छात्रा को थप्पड़ मारा गया, जिससे उसकी आंख में चोट लग गई। परिजनों ने घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मझौलिया में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक भानु प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस संबंध में घायल छात्रा की दादी जानकी देवी ने मझौलिया थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बन गई, जिसके बाद मामला शांत हो गया। पूछताछ के लिए थाना लाए गए एक महिला और पुरुष को समझाइश के बाद छोड़ दिया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि आपसी समझौते के आधार पर विवाद सुलझा लिया गया है और फिलहाल क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।
रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया