1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 03 Jan 2026 06:22:28 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: मुजफ्फरपुर के भ्रष्ट जिला कृषि पदाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद उसके ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. निगरानी ब्यूरो की टीम ने आज शनिवार को जिला कृषि अधिकारी सुधीर कुमार को ₹19000 लेते गिरफ्तार किया है. इसके बाद निगरानी टीम ने इनके ठिकानों की तलाशी ली.
निगरानी टीम ने डीईओ सुधीर कुमार के पटना के अंबेडकर पथ स्थित आनंद बिहार कॉलोनी स्थित तीन मंजिले मकान की तलाशी ली गई. जहां से 11 लाख रूपए नकद मिले हैं. वहीं 250 ग्राम से अधिक सोने एवं चांदी के जेवरात, निवेश के कई कागजात बरामद हो चुके हैं. मुजफ्फरपुर स्थित किराए की आवास व कार्यालय की भी तलाशी ली गई है. निगरानी ब्यूरो ने बताया है कि मुजफ्फरपुर के जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार पर आरोप है कि इन्होंने तकनीकी प्रबंधक के पद पर संविदा के आधार पर पुनर नियोजन को लेकर एक कर्मी को परेशान किया था. धमकी देकर पहले डेढ़ लाख रुपया, फिर 31000 रिश्वत लिया जा चुका था. अंतिम किस्त के रूप में 19000 रू ले रहा था,तभी निगरानी ने गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी ने बताया है कि निगरानी ब्यूरो ने एक रेड में 45 अधिकारियों कर्मियों को लगाया था. साथ ही निगरानी थाना के 8 कर्मी लगे थे. निगरानी के डीजी ने ऑपरेश में लगे सभी अधिकारियों कर्मियों को 3-3 हजार रू नकद पुरस्कार देने की घोषमा की है.