Bihar News: थावे मंदिर में हाई सिक्योरिटी के बावजूद माता का मुकुट चोरी, पुलिस जांच में जुटी School Closed News: बिहार से लेकर दिल्ली तक स्कूलों की छुट्टियां, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट India-South Africa T20: "3 बोरा गेहूं बेचकर आए थे, पैसा वापस करो" चौथा टी20 मैच रद्द होने पर फैंस ने मचाया बवाल Bihar News: पंचायत चुनाव में जनगणना के आधार पर मिलेगा कोटा, पहली बार मल्टी पोस्ट EVM से डाले जाएंगे वोट BSEB 10th & 12th Exam 2026: लड़कों से अधिक लड़कियां देंगी बिहार बोर्ड परीक्षा, इतने लाख से अधिक छात्र देंगे एग्जाम; शेड्यूल जारी Bihar News: आवारा कुत्तों से निपटने के लिए नीतीश सरकार ने कसी कमर, अब बिहार के हर जिले में होगा यह काम Bihar Panchayat Elections 2026: बिहार में पंचायत आम चुनाव दिसंबर 2026 से पहले, चुनाव आयोग ने किया ऐलान; जान लें पूरी डिटेल Sarkari Jobs: 10वीं पास युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का मौका, न कोई परीक्षा होगी और न ही कोई साक्षात्कार Bihar News: बिहार देश के पांच सबसे विकसित राज्यों में होगा शामिल, नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश RBI Vacancy: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा
09-May-2025 03:17 PM
By First Bihar
JD Vance: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अमेरिका ने अब स्पष्ट कर दिया है कि वह इस संघर्ष में सैन्य हस्तक्षेप नहीं करेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, “भारत-पाकिस्तान का संघर्ष हमारा मामला नहीं है और अमेरिका इसे नियंत्रित नहीं कर सकता।” यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया, जिसमें भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 8 मई को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया।
वेंस ने कहा है कि अमेरिका दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों से तनाव कम करने की अपील करेगा, लेकिन “हम न तो भारत को हथियार डालने कह सकते हैं, न ही पाकिस्तान को।” वेंस ने यह चिंता भी जताई कि दो परमाणु शक्तियों का टकराव खतरनाक हो सकता है, खासकर अगर यह क्षेत्रीय या परमाणु युद्ध में बदल जाए तो। हालांकि, उन्होंने कहा, “हमें नहीं लगता कि ऐसा होगा।” अमेरिका कूटनीतिक चैनलों के जरिए तनाव कम करने की कोशिश कर रहा है, जैसा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ से बातचीत में किया।
उधर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा, “मैं दोनों देशों से अच्छे रिश्ते चाहता हूं। अगर मैं मदद कर सकता हूं, तो मौजूद हूं।” यह बयान 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई और पाकिस्तान के आर्थिक संकट के बीच आया है, जहां इस्लामाबाद IMF से $1.3 बिलियन लोन की गुहार लगा रहा है।
आपको याद होगा कि वेंस ने अप्रैल 2025 में भारत दौरे के दौरान पहलगाम हमले की निंदा की थी और भारत के आतंकवाद-विरोधी प्रयासों का समर्थन किया था, लेकिन साथ ही क्षेत्रीय स्थिरता पर भी जोर दिया था। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका का यह तटस्थ रुख भारत को अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने का मौका देता है, लेकिन पाकिस्तान को भी कूटनीतिक अलगाव का सामना करना पड़ सकता है।
इधर कुछ लोग इसे अमेरिका की “दोहरी नीति” बता रहे हैं, उनका कहना है कि “वेंस का बयान दिखावा है, अमेरिका चुपके से पाक को लोन दिलवाएगा।” अब असल में होता क्या है यह तो आने वाले दिनों में ही स्पष्ट हो सकेगा। एक बात तो तय है कि इस बार पाकिस्तान को बचाने कोई नहीं आ रहा। अगर आएगा भी तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा क्योंकि यह मनमोहन सिंह वाला भारत नहीं है जो 26/11 हमले के बाद "ओबामा बचाओ-ओबामा बचाओ" चिल्लाने लगा था। यह मोदी का भारत है, जो तबाही मचाने की पूरी तैयारी रखता है। जिसका उदाहरण हमें पिछले 2 दिनों में देखने को मिल चुका है।