ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे मुजफ्फरपुर में STF की बड़ी कार्रवाई, 10 साल से फरार खूंखार नक्सली बच्चा सहनी गिरफ्तार बिहार में अपराधी बेलगाम: बाइक लूट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर बेतिया में किशोर की चाकू मारकर हत्या, दोस्तों के साथ गया था घूमने बिहार में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, 3 धंधेबाज फरार Gaya Naxal News: CRFP को मिली बड़ी कामयाबी, जंगल की गुफा से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 9 दिन में ही नपे नगर थानेदार, अनुज कुमार को मिली कमान अवैध संबंधों का विरोध करना पड़ गया भारी, पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या Bihar News: मिथिलांचल के सपनों को मिली उड़ान, नीतीश कुमार के नेतृत्व में मधुबनी को मिला ऐतिहासिक पैकेज -JDU महासचिव NEET छात्रा मौत मामला: मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला पहुंचीं जहानाबाद, हॉस्टल वार्डन और संचालक से पूछताछ की मांग

महिला दारोगा ने बेकाबू THAR से 4 लोगों को उड़ाया, एक की दर्दनाक मौत, एसपी ने किया सस्पेंड

जिस थार को वो चला रही थी उसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP04 ZW 7803 है। वही मृतक बाइक सवार की पहचान विजय के रूप में हुई है। जो अपने सगे भाई हृदेश के साथ कही जा रहे थे। तभी थार काल की तरह उन पर टूट पड़ा। हालांकि दूसरे भाई हृदेश की किसी तरह जान बच गयी

मध्यप्रदेश

13-Dec-2025 03:42 PM

By First Bihar

DESK: दूसरे को ट्रैफिक रूल्स सिखाने वाली पुलिस खुद वही गलती करती नजर आ रही है। दरअसल महिला दारोगा ने इतनी तेज रफ्तार में थार चलाया कि 4 लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वही 3 लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।


घटना इंदौर-भोपाल हाईवे की है जहां मध्य प्रदेश पुलिस की महिला दारोगा ने शुक्रवार की देर शाम अपनी बेकाबू तेज रफ्तार थार गाड़ी से 4 लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गये हैं। 


बताया जाता है कि दो लोग सड़क के किनारे कंबल की दुकान के अंदर बैठे हुए थे और बाइक पर सवार दो लोग जा रहे थे। तभी इसी दौरान अचानक लाल रंग की थार अनियंत्रित होकर इन लोगों को रौंदते हुए आग बढ़ गयी और फुटपाथ पर चढ़कर कंबल की दुकान में घुस गयी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक की मौत हो गयी जबकि तीन बुरी तरह घायल हो गये। 


थार गाड़ी को मध्य प्रदेश पुलिस की दारोगा किरण सिंह राजपूत चला रही थी। वह आष्टा थाने में तैनात है। जिस थार को वो चला रही थी उसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP04 ZW 7803 है। वही मृतक बाइक सवार की पहचान विजय के रूप में हुई है। जो अपने सगे भाई हृदेश के साथ कही जा रहे थे। तभी थार काल की तरह उन पर टूट पड़ा। हालांकि दूसरे भाई हृदेश की किसी तरह जान बच गयी लेकिन विजय को नर्मदा ट्रामा हॉस्पिटल के डॉक्टर नहीं बचा सके।


वही घायलों की पहचान उज्जैन निवासी गिरिधारी के 28 वर्षीय पुत्र वकील, महिदपुर निवासी मदन लाल के 16 वर्षीय पुत्र लखन, रातीबढ़ निवासी राजाराम के 40 वर्षीय पुत्र हृदेश राजोरिया के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने थार के मालिक के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस घटना के बाद एसपी ने महिला दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।