ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

Bihar cyber crime: साइबर अपराधियों का नया नेटवर्क उजागर, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी का पैसा भेजा जा रहा विदेश!

Bihar cyber crime: बिहार पुलिस ने साइबर अपराध के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा किया है, जहां ठगी के पैसे को क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिए पाकिस्तान और नेपाल भेजा जा रहा है। इस मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।

साइबर अपराध, क्रिप्टोकरेंसी ठगी, बिहार पुलिस खुलासा, Binance ऐप, नेपाल कनेक्शन, पाकिस्तान सिम, डॉलर में ट्रांसफर, NIA जांच, CBI कार्रवाई, ED जांच, साइबर क्राइम बिहार, Crypto scam, Bihar cyber crime, B

21-Apr-2025 07:41 AM

By First Bihar

Bihar cyber crime: बिहार पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़ी एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि साइबर अपराधी ठगी के पैसों को क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से विदेश भेज रहे हैं। PHQ (पुलिस मुख्यालय) से मिली जानकारी के अनुसार, यह नेटवर्क पाकिस्तान और नेपाल से जुड़ा हुआ है, और बिनांस (Binance) एप का उपयोग कर पैसा विदेश ट्रांसफर किया जा रहा है।


बिहार के पूर्वी चंपारण, पूर्णिया और अररिया जिलों में यह गिरोह सक्रिय रूप से कार्यरत है, जहां साइबर ठग ठगी के जरिए जमा किए गए पैसों को पहले क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं और फिर उसे डॉलर में कन्वर्ट कर विदेशी खातों में भेज देते हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब NIA, ED और CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, NIA की एक विशेष टीम जल्द ही मोतिहारी पहुंचकर मामले की गहराई से जांच करेगी।


गिरोह का मास्टरमाइंड नेपाल में सक्रिय

बिहार पुलिस के अनुसार, इस साइबर गैंग का मास्टरमाइंड नेपाल में बैठा है, जो पाकिस्तानी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर बिहार में अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है। यह गिरोह युवाओं को बहला-फुसलाकर उन्हें इस नेटवर्क में शामिल करता है और ऑनलाइन ठगी के जरिए पैसा जुटाता है। बिहार पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में जांच तेज कर दी है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।