ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, 11 जिलों में नए DTO की पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... Bihar Politics: ‘निषाद समाज का वोट अब नहीं बिकेगा’ खगड़िया में कार्यकर्ता सम्मलेन में गरजे मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘निषाद समाज का वोट अब नहीं बिकेगा’ खगड़िया में कार्यकर्ता सम्मलेन में गरजे मुकेश सहनी Bihar News: बिहार में दूध पीने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक Bihar News: बिहार में दूध पीने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक Bihar News: पकड़ा गया VTR के पास किसान का शिकार करने वाला खुंखार बाघ, पटना जू भेजने की तैयारी Bihar News: पकड़ा गया VTR के पास किसान का शिकार करने वाला खुंखार बाघ, पटना जू भेजने की तैयारी BIHAR: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को ठोका, सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

Bihar Crime News: पैसों के लालच में दोस्त ने कारोबारी का किया अपहरण, पुलिस के डर से मारकर फेंका

Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण में एक व्यापारी का दो लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शुभम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

Bihar Crime News

12-Aug-2025 11:15 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण में एक व्यापारी का दो लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है। एक शख्स ने 2 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपने व्यापारी दोस्त का किडनैप कर दिया। व्यापारी के परिजन ने पुलिस से शिकायत की तो अपहरणकर्ताओं ने उसे मारकर फेंक दिया। मृतक गल्ला व्यवसायी नीरज कुमार पूर्वी चंपारण जिले के चकिया का रहने वाला था।


जानकारी के मुताबिक, किडनैपर्स ने पहले उसे गोली मारी और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए मृतक को मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में फेंक दिया। वहीं, घटना के संबंध में चकिया पुलिस ने फिरौती के लिए आए कॉल के आधार पर व्यापारी के दोस्त शुभम समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि व्यवसायी नीरज कुमार मूल रूप से कल्याणपुर थाना के परसौनी गांव का रहने वाले थे। 


पुलिस का कहना कि आरोपी शुभम एक हिस्ट्रीशीटर है। उसका नीरज के गांव में ननीहाल है, जिस कारण दोनों में दोस्ती थी। नीरज चकिया में होलसेल की दुकान चलाता था। शुभम ने अपने साथी अपराधियों के साथ मिलकर नीरज के अपहरण की साजिश रची और बाद में हत्या कर दिया। वहीं, रविवार सुबह करीब 11 बजे कल्याणपुर जाकर नीरज को देवरिया इलाके में अनाज दिलवाने का झांसा देकर शुभम अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। इसके साथ बाइक पर तीन अन्य अपराधी भी साथ हो गए और नीरज को लेकर देवरिया चले गए। नीरज के ही मोबाइल से अपराधियों ने उसके घर पर कॉल कर दो लाख रुपये फिरौती की मांग की।


फिरौती का कॉल आने के बाद परिजनों ने चकिया थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कॉल के लोकेशन के आधार पर छानबीन की। नीरज के पिता ने पुलिस को बताया कि उसने शुभम को बाइक से ले जाते देखा था। शुभम के परिजनों से पूछताछ के दौरान शुभम का सुराग मिल गया।  जिसके बाद पुलिस ने शुभम और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। 


घटना के संबंध में पूछताछ के दौरान शुभम ने अपहरण और हत्या की सारी कहानी बताई। उसने बताया कि थाने में शिकायत के एक घंटे बाद ही नीरज की हत्या कर दी गई। फिरौती के लिए परिजनों को कॉल आने के बाद पुलिस को सूचना शाम सात बजे दी गई। पुलिस में शिकायत की खबर अपराधियों को मिल गई थी। इसके एक घंटे के बाद अपराधियों ने नीरज को पहले सिर में गोली मारी और उसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।