ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के इस मंदिर का 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' की तर्ज पर होगा विकास, सरकार ने लगाई मुहर, पर्यटन विभाग ने 50 नए पद पर होगी बहाली

Bihar Cabinet Meeting 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' की तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर का विकास होगा. इसे लेकर मुख्य परामर्श की नियुक्ति की गई है. बिहार कैबिनेट ने आज इस पर मुहर लगा दी.

bihar cabinet meeting, सोनपुर,हरिहरनाथ मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर, nitish cabinet meeting, bihar samachar, today bihar news, बिहार कैबिनेट, नीतीश कैबिनेट मीटिंग

04-Feb-2025 07:20 PM

By Viveka Nand

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 136 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों में जो घोषणाएं की थी, उस पर कैबिनेट से मुहर लगी है. सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. बिहार कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी. साथ ही पर्यटन विकास निगम में 50 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है.

पर्यटन निगम में 50 नए पदों के सृजन की स्वीकृति  

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम में 50 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. इसमें अभियंत्रण सेवा के 49 पद एवं भू अर्जन विशेषज्ञ पदाधिकारी का एक पद है.पर्यटन विकास निगम में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. मुख्य अभियंता का एक पद होगा. अधीक्षण अभियंता एक, भू अर्जन विशेषज्ञ पदाधिकारी एक, कार्यपालक अभियंता 6, सहायक अभियंता 14, कनीय अभियंता 24, कनीय अभियंता विद्युत एक और कनीय अभियंता यांत्रिक के दो पद स्वीकृत किए गए हैं. 

काशी विश्ननाथ कॉरीडोर की तर्ज पर होगा विकास 

वहीं, सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र का विकास होगा. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विकास करने को लेकर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर के विकास को लेकर मुख्य परामर्श की नियुक्ति की गई है.  एचसीपी डिजाइन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट अहमदाबाद को इस काम के लिए चयन किया गया है. मंदिर में पर्यटकों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से मंदिर परिक्षेत्र को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है. 

दो चिकित्सक सेवा से बर्खास्त

 सदर अस्पताल जमुई के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रेम प्रकाश शंकर 27 जुलाई 2016 से लगातार अनुपस्थित रह रहे. इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की गई. जिसमें आरोप प्रमाणित पाया गया.अब बिहार कैबिनेट ने डॉक्टर प्रेम प्रकाश शंकर के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है .वहीं सहरसा जिले के महिषी राजनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नागेंद्र नाथ भी 29 जून 2017 से लगातार अनुपस्थित थे. अब इन्हें सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है. बिहार कैबिनेट ने आज इस पर मुहर लगा दी.

कैबिनेट की इस बैठक में  मुख्य रूप से सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से जुड़ी घोषणाओं पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में जिलेवार दौरा कर रहे हैं. हर जिले में सीएम की ओर से कई विकास योजना शुरू करने की घोषणा की जा रही है. आज की कैबिनेट की बैठक में उन्हीं एजेंडों पर मुहर लगी है. दरभंगा और पूर्णिया बस स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। मधेपुरा के सिंधेश्वर स्थान मंदिर के विकास में 90 करोड़ 27 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।