1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 25 Dec 2025 04:03:02 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar bhumi: बिहार के पश्चिम चंपारण में पिपरासी और मधुबनी में बेतिया राज की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने जा रही है। पश्चिम चंपारण जिले के पिपरासी अंचल में 746 एकड़ और मधुबनी अंचल में 23.67 एकड़ भूमि पर लोगों ने अवैध निर्माण किया हुआ है।
पिपरासी सीओ शशिकांत यादव ने बताया कि 746 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण करने वाले करीब 80 लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि सभी लोगों से जमीन से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। कागजात न प्रस्तुत करने पर बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मधुबनी सीओ नंदलाल राम ने बताया कि 23.67 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण करने वाले करीब 70 लोगों को नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और इसके लिए कार्रवाई पहले ही शुरू कर दी गई है। नोटिस मिलने के बाद अतिक्रमणकारियों में डर की स्थिति देखी जा रही है।
सीओ ने स्पष्ट किया कि जो भी अतिक्रमणकर्ता जमीन के कागजात प्रस्तुत नहीं करेगा, उसकी भूमि पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इस कदम से बेतिया राज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का संदेश स्पष्ट किया गया है।