1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 25 Dec 2025 07:42:20 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
BSF Recruitment: बीएसएफ ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है और इसमें राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार वे हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त खेल में राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हो। यह भर्ती कांस्टेबल जीडी के 549 पदों के लिए है। उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा 18 से 23 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती में एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, तीरंदाजी, शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल खेलों के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास खेल से जुड़ा वैध प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
उम्मीदवारों का चयन खेल ट्रायल के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच पूरी करने वाले उम्मीदवारों को ही नौकरी मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को कांस्टेबल जीडी पद पर पे लेवल 3 के तहत 21,700 से 69,100 मासिक वेतन मिलेगा। इसके साथ अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। भर्ती सेक्शन में जाकर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर आवेदन फॉर्म भरना, जरूरी दस्तावेज अपलोड करना और फॉर्म सबमिट करना होगा। आवेदन 27 दिसंबर 2025 से शुरू होगा और अंतिम तिथि 15 जनवरी है।