Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
20-Feb-2025 07:09 PM
By First Bihar
PURNIA: बिहार में एक औऱ एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने वाला है. केंद्र सरकार एयरपोर्ट के टर्मिनल के निर्माण ने पैसे जारी कर दिये हैं. टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसी साल इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की संभावना है.
चालू होगा पूर्णिया एयरपोर्ट, सीमांचल को फायदा
पिछले साल की केंद्र सरकार ने पूर्णिया में एयरपोर्ट चालू करने का ऐलान किया था. इसके बाद जमीन चिह्नित कर उसकी चाहरदीवारी बनाने का काम शुरू हुआ था. लेकिन अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority Of India) ने पूर्णिया टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी दे दी है. टर्मिनल निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसका मतलब ये है कि जल्द ही बिहार के एक और एयरपोर्ट से हवाई जहाज की उड़ान शुरू होने जा रही है.
टर्मिनल निर्माण के लिए टेंडर फाइनल
एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी टेंडर के तहत कुल ₹33.99 करोड़ की लागत से इस टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा. ये राशि अनुमानित लागत ₹44.15 करोड़ से 23 प्रतिशत कम है. टेंडर प्रक्रिया के तहत पहली बोली 12 सितंबर और दूसरी बोली 27 सितंबर को खोली गई थी. अब फाइनल एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके बाद टर्मिनल बनाने का काम शुरू हो जाएगा.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पूर्णिया एयरपोर्ट
एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के आर्किटेक्ट ने पहले ही पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया है. यह एयरपोर्ट "स्टेट ऑफ द आर्ट" सुविधाओं से लैस होगा और अगले 30-40 वर्षों के लिए यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस एयरपोर्ट पर कुल पांच एयरोब्रिज बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
अंतरिम टर्मिनल का निर्माण पोर्टा कांसेप्ट पर
मुख्य एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण से पहले, एक अंतरिम टर्मिनल भवन पोर्टा कांसेप्ट पर तैयार किया जाएगा, जिससे उड़ानों का संचालन जल्द शुरू किया जा सके. एयरपोर्ट ऑथरिटी के मुताबिक डीजीएम (इंजीनियरिंग) को प्रोजेक्ट का प्रभारी नियुक्त किया गया है और ठेकेदार को जल्द से जल्द अनुबंध पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्माण एजेंसी को ₹1.69 करोड़ की परफॉर्मेंस गारंटी और ₹88.30 लाख की सुरक्षा निधि जमा करनी होगी. कार्यस्थल पर श्रम कानूनों के अनुपालन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा.
इसी साल शुरू होगी उड़ान
एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के सूत्रों के मुताबिक कोशिश ये है कि अगले 6-7 महीने में एयरपोर्ट का अस्थायी टर्मिनल बन कर तैयार हो जाये. इससे हवाई जहाज की उड़ान शुरू हो जायेगी. सरकार का लक्ष्य है कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया एयरपोर्ट चालू हो जाये.
रंग लायी नीतीश की कोशिश
वहीं बिहार सरकार ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के विजन के तहत ही पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिया का दौरा किया था. अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने ना केवल 581 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की घोषणा की थी बल्कि पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास कार्य की भी समीक्षा की थी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.
पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की थी. बैठक में सीएम ने एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु सभी पक्षों तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.
सीमांचल, कोसी समेत नेपाल भी लाभान्वित
पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए यह टर्मिनल निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ना केवल कोसी और सीमांचल क्षेत्र बल्कि पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल के लोगों को सीधी हवाई सुविधा मिलने का रास्ता साफ होगा। अंतरिम टर्मिनल के पूरा होते ही हवाई यात्रा शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।