क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप BEGUSARAI: इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार मंदिर तक पहुंचा, शादी से इनकार करने पर मचा बवाल Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने खाली किया सरकारी बंगला, मंत्री ने लगाए सामान गायब होने के आरोप Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने खाली किया सरकारी बंगला, मंत्री ने लगाए सामान गायब होने के आरोप
31-Jan-2026 06:22 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के विद्यापति भवन में 31 जनवरी को गोल इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जीटीएसई) सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक कार्यक्रम में प्री-एग्जाम में चयनित एवं मेन परीक्षा में सम्मिलित सैकड़ों मेधावी छात्रों ने अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। सेमिनार का मुख्य उद्धेश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें सही दिशा और रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोल इंस्टिट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने कहा कि जीटीएसई की परिकल्पना सामाजिक उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि छोटे शहरों और कस्बों के छात्र भी बड़े सपने देख सकें और प्रतियोगी परीक्षाओं की सही जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
गोल संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने अपने वक्तव्य में संस्थान की 28 वर्षों की गौरवशाली शैक्षणिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब तक 18,000 से अधिक विद्यार्थी सफल होकर देश-विदेश में डॉक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वाराणसी एवं आसपास के क्षेत्रों में गोल के कई पूर्व छात्र समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर गोल इंस्टिट्यूट के आर एंड डी हेड आनंद वत्स एवं श्री सुधेश्वर कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जीटीएसई के माध्यम से विद्यार्थियों को रैंक के आधार पर 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। साथ ही कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए न्यूनतम पंजीकरण शुल्क पर निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम के समापन सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सक्षम राज को नेशनल रैंक 1 प्राप्त करने पर लैपटॉप प्रदान किया गया। वहीं प्रवर गोयल, दिशु राज दिशांत, नैना, भास्कर पद्मज, विराज गोयल, रजनीश कुमार को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। मो. आरिफ आलम, अर्चिता प्रियदर्शी, निशांत राज, श्रेयश सिंह, अनीश कुमार, मुस्कान कुमारी, आर्यन राज, आदित्य प्रभाकर, आदर्श राज, ऋषव कुमार, अभिज्ञ वर्मा, कनिष्क दीप, नितिन कुमार, शिवम तिवारी, प्रतीक आनंद, अभिनव उमर, अंजेल, आयुष राजवर्धन, रुद्रांश मिश्रा, दीपक, आशीष, कनिष्क कुमारी, आदित्य राज, पीयूष राज, पुष्कर राज, सत्यम राज, काव्या श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, अनिश कुमार, रुद्रांश राघव, अरुणिम पटेल, शिवांश मिश्रा, दिव्यांशी सोनी, भास्कर कुमार एवं सुबीर राज को बैग प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त राजीव रंजन, मेधा भार्गव, मोहम्मद शुजा अख्तर, उत्कर्ष सिंह, शशांक शेखर, समृद्धि, प्रहर्ष कुमार, आद्या सिंह, अनन्या आज़ाद और शिवम कुमार को घड़ी देकर सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। सेमिनार का समापन सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति अटूट संकल्प के वातावरण में हुआ, जिसने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की राह को और अधिक सशक्त बना दिया।

