बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा: पुलिस जीप से टकराई बुलेट, SSB जवान समेत दो दोस्तों की मौत बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा: पुलिस जीप से टकराई बुलेट, SSB जवान समेत दो दोस्तों की मौत Patna News: पटना में इस दिन नाव परिचालन पर रहेगी रोक, DM ने जारी किया आदेश; वजह जानिए.. Patna News: पटना में इस दिन नाव परिचालन पर रहेगी रोक, DM ने जारी किया आदेश; वजह जानिए.. बिहार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: शहर की घनी आबादी वाले मोहल्ले में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, ऐसे हुआ खुलासा Patna NEET student case : नीट छात्रा मामले में DGP ने बुलाई बैठक, जांच रिपोर्ट लेकर पहुंची SIT; DG कुंदन कृष्णन भी रहे मौजूद Bihar Bhumi: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का जन कल्याण संवाद कल, दूर होगी लोगों की जमीन से जुड़ी हर समस्या; CO और राजस्व कर्मचारी रहें तैयार Bihar Bhumi: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का जन कल्याण संवाद कल, दूर होगी लोगों की जमीन से जुड़ी हर समस्या; CO और राजस्व कर्मचारी रहें तैयार Bihar politics news : राष्ट्रीय लोक मोर्चा को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, इनको सौंपी गई कमान; राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाम का भी हुआ एलान Bihar News: बिजली उत्पादन का हब बनेगा बिहार का यह जिला, अडानी ग्रुप करने जा रहा बड़ा निवेश; विकास की यात्रा का बनेगा सारथी
30-Jan-2026 12:13 PM
By First Bihar
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन दिनों विभाग में व्यापक सुधार और कार्रवाई के लिए सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि “विजय कुमार सिन्हा कफ़न बांधकर निकला है, मुझे किसी का डर नहीं है।” इस बयान के माध्यम से उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वे भू माफियाओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं और किसी भी तरह के दबाव या धमकी से नहीं डरेंगे।
विजय कुमार सिन्हा ने यह भी कहा कि जिस क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा है, वहां उन्होंने अपराधियों से ही चुनाव लड़कर जीत हासिल की है। इसका उद्देश्य साफ था कि अब वह उन माफियाओं और दलालों को सख्त संदेश देना चाहते हैं जो भूमि एवं राजस्व विभाग में गड़बड़ियों को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा, “मैं सर पर कफन बांधकर इस काम को करने के लिए निकला हूं। अटलजी के आदर्शों को मानकर मैंने यह कड़ा कदम उठाया है और मुझे किसी बात की चिंता नहीं है। भू माफी और भ्रष्ट पदाधिकारियों को मैं गलत नहीं करने दूंगा।”
उपमुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि भू माफिया के खिलाफ उनके प्रयासों को रोकने वाले विभागीय अधिकारी या कर्मचारी स्वयं भू माफियाओं और उनके दलालों के हित में काम कर रहे हैं। वहीं, जनता के हित में काम करने वाले ईमानदार अधिकारी और कर्मचारी उनके इस अभियान में बाधा नहीं डालेंगे। उन्होंने कहा कि भूमि सुधार के क्षेत्र में जो भी अधिकारी या कर्मचारी गलत कदम उठाएगा, उसके खिलाफ कड़ा कार्रवाई की जाएगी।
हाल ही में भूमि सुधार जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गलत काम करने वाले सीओ और अन्य अधिकारियों को सस्पेंड किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रमाण मिलने पर सभी अधिकारियों के खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जाएगी। यह संकेत साफ है कि अब विभाग में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भू माफियाओं के खिलाफ कानून का पूरा उपयोग किया जाएगा।
विजय कुमार सिन्हा के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि सुधार को जनता तक पारदर्शी और सुचारू रूप से पहुँचाना है। उनका कहना है कि भूमि सुधार जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता को सीधे विभाग से जोड़ना और उनकी समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता होगी। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री कल मिथिलांचल की धरती पर दरभंगा में भूमि सुधार जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस कार्यक्रम में जनता को अपने अधिकारों और भूमि से जुड़े मामलों की जानकारी दी जाएगी और उनकी समस्याओं को तुरंत हल करने का प्रयास किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री के इस अभियान को बिहार के नागरिक और भूमि से जुड़े हितधारक काफी उत्साह के साथ देख रहे हैं। उनका कहना है कि अगर कोई अधिकारी जनता के हित में काम करना चाहता है तो उसे किसी तरह की रोक-टोक का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, जो लोग भू माफियाओं के साथ मिलकर काम करते हैं, उनके लिए अब कोई जगह नहीं है।
इस पूरे अभियान के माध्यम से उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भूमि सुधार और राजस्व व्यवस्था में पारदर्शिता और ईमानदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उनका यह कदम बिहार में भ्रष्टाचार और माफिया संस्कृति के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है।
विजय कुमार सिन्हा का यह संदेश सिर्फ चेतावनी नहीं बल्कि जनता और ईमानदार अधिकारियों के लिए विश्वास का संदेश भी है कि अब भू माफिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा। उनका यह अभियान आने वाले समय में बिहार के भूमि सुधार क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
प्रेम राज की रिपोर्ट