ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Budget 2025 : बिहार की जनता को हमेशा के लिए मिलेगी महंगी सब्जियों से मुक्ति, नीतीश सरकार के इस मास्टरप्लान से बिचौलियों का खेल होगा ख़त्म यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक साथ बैठेंगे 11 सांसद, रेलवे के वरीय अधिकारी भी रहेंगे मौजूद Bihar Transport: चहेते को बचाने की चाल तो नहीं ? परिवहन विभाग के आरोपी एमवीआई कहां हैं...वरीय अधिकारियों को भी मालूम नहीं, DM के आदेश पर केस हुआ...32 दिन बाद भी विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में Bihar Budget 2025: विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा यह बजट, JDU महासचिव बोले- नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा बिहार बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम...? जानिए क्या है विभाग का पूर्वानुमान Bhagalpur Airport: भागलपुर में बनेगा Greenfield एयरपोर्ट, सुल्तानगंज में 855 एकड़ भूमि चिन्हित , केंद्र से तकनीकी जांच की मांग Success Story: सुनामी में जिस किसान का घर हो गया तबाह, उसकी दो बेटियों ने कर दिया कमाल; एक IAS तो दूसरी बनी IPS अधिकारी Bollywood News : सोनाक्षी सिन्हा को आखिर क्यों पीटा करते थे उनके भाई लव और कुश, अभिनेत्री ने अब जाकर किया खुलासा Bihar Weather : बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम...? जानिए क्या है विभाग का पूर्वानुमान Bihar Budget 2025: बिहार बजट में कई बड़ी घोषणाएं...बाजार समिति-कोल्ड स्टोरेज से लेकर महिलाओं के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा,जानें...

Bihar Teacher News: : बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए अलग से होगी परीक्षा, मिलेंगे 5 अवसर; यहां जानें हर अपडेट

Bihar Teacher News: नियोजित शिक्षकों के लिए अलग से परीक्षा ली जाएगी और उन्हें इसके लिए 5 अवसर दिए जाएंगे। इसको लेकर सभी तरह की तैयारी कर ली गई है,यहां हम आपको इससे जुड़ीं हर अपडेट बताने वाले हैं ...

Bihar Teacher News

02-Mar-2025 09:56 AM

Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षक बहाली से जुड़ी एक अहम जानकारी निकल कर सामने आ रहा है। जहां बिहार में  66,800 अभ्यर्थियों को शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही, 40,506 हेडमास्टरों की भर्ती भी की जाएगी। यह प्रक्रिया बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा संचालित की जा रही है और इसका उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना है।


दरअसल, बिहार में हेड टीचर के लिए पहले से ही एक बड़ी वैकेंसी निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2022 में शुरू हुई थी और परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में होना था। हालांकि, कुछ वजह से इस प्रक्रिया में देरी हुई। पटना हाईकोर्ट ने इस भर्ती पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते नए नियमावली जारी करने का आदेश दिया गया था। अब यह प्रक्रिया फिर से गति पकड़ रही है।


वहीं, बिहार के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी, टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर), और पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के लिए कुल 1.7 लाख से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त 2023 में किया जाएगा। यह सभी भर्तियाँ राज्य सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने और छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही हैं।


जबकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में अब सरकारी शिक्षकों की संख्या 5.80 लाख हो गई है।बीपीएससी परीक्षा पास करके 2,17,272 सरकारी शिक्षक बहाल हुए हैं।2,53,961 नियोजित शिक्षक भी सरकारी शिक्षक बन गए हैं।इस प्रकार, कुल 4,71,233 सरकारी शिक्षक बने हैं।हाल ही में बीपीएससी से उत्तीर्ण 66,800 अभ्यर्थियों और 42,918 हेडमास्टर परीक्षा पास करने वालों को भी जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।इससे सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या 5,80,951 हो जाएगी।


शनिवार को दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 59,028 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमें 55,845 प्रारंभिक शिक्षक, 2,532 माध्यमिक शिक्षक और 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं।शिक्षकों की कमी को देखते हुए 2006-07 से पंचायत और नगर निकायों के माध्यम से 3.68 लाख नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई।


मुख्यमंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए अलग से परीक्षा ली जाएगी और उन्हें इसके लिए 5 अवसर दिए जाएंगे।प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा में 1,87,818 नियोजित शिक्षक और दूसरे चरण में 66,143 नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं।आज 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, जबकि शेष को जिलों में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।अब केवल 86,000 नियोजित शिक्षक बचे हैं, जो परीक्षा उत्तीर्ण करके जल्द ही सरकारी शिक्षक बन जाएंगे।