जहानाबाद में “बिहार बदलने” की पुकार, आभा रानी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक से उठी तेजस्वी सरकार की मांग बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, सुरेंद्र केवट हत्याकांड पर बोले मुकेश सहनी..सरकार का इकबाल खत्म BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार
05-Feb-2025 08:59 AM
By First Bihar
Bihar School : बिहार के सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधा मिलने वाली है। इसको लेकर सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने 20 सुपर स्कूल बनाने का निर्णय लिया है। यहां प्राइवेट स्कूल से भी अधिक सुविधा देने का प्लान तैयार किया गया है। तो आइए जानते हैं कि इसको लेकर शिक्षा विभाग ने क्या प्लान तैयार किया है।
दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने 20 स्कूलों को मॉडर्न बनाने के लिए कदम उठाए हैं। इन सुपर स्कूलों में अब डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, खेल परिसर और कॉन्सर्ट हॉल जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए जिन 20 स्कूलों का चयन किया है, उसमें राजधानी पटना के चार स्कूल भी शामिल हैं। इन सभी चयनित स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह तैयार किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने बताया कि फिलहाल राज्य के 20 स्कूलों को मॉडर्न स्कूल के रूप में विकसित का निर्णय हुआ है। विभाग अपनी निगरानी में इन स्कूलों में मेट्रो सिटीज में चल रहे प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित करेगा। इन 20 स्कूलों में स्मार्ट क्लास, म्यूजिक क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कॉन्सर्ट हॉल, कंप्यूटर लैब, वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क, आर्गेनिक फार्मिंग , लैब, स्कूलों में सोलर एनर्जी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित अन्य सुविधाएं होगी।
शिक्षा विभाग का कहना है कि अगर इन 20 स्कूलों में यह योजना सफल रही तो अगले चरण में दूसरे चरण में फिर 20 स्कूलों को चिह्नित करके विकसित किया जाएगा। फिलहाल, इन स्कूलों को सुपर स्कूल बनाने के लिए 2026 तक का लक्ष्य रखा गया है। बिहार सरकार ने बताया कि 20 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों के रूप में विकसित करने के लिए 91.15 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।
शिक्षा विभाग ने जिन स्कूलों को सुपर स्कूल बनाने का निर्णय लिया है उनमें पटना कॉलेजिएट, बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल (पटना), शहीद राजेंद्र सिंह उच्च विद्यालय (गर्दनीबाग), राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग (पटना), बेलोरी (पूर्णिया), राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (पूर्णिया), जिला स्कूल छपरा, राजकीय उच्च विद्यालय तारापुर (मुंगेर), राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय महुली (मुंगेर) का नाम शामिल है।
इसके अलावा जनता उच्च विद्यालय जीवछघाट (दरभंगा), राजकीय इंटर विद्यालय मुजफ्फरपुर, राजकीय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुर्की (मुजफ्फरपुर), राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (भागलपुर), लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय(भागलपुर), जिला स्कूल (गया), रंगलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरघाटी (गया), अंचित शाह उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, छपरा, प्लस टू बीकेडी उच्च माध्यमिक विद्यालय, दरभंगा, चगछिया प्रियव्रत उच्च विद्यालय, सहरसा और ली एकेडमी फारबिसगंज, (अररिया) को चुना गया है।