ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar politics : खगड़िया में तेजस्वी यादव की जनसभा रद्द, प्रशासन ने अनुमति नहीं दी; जानिए क्या रही वजह Chhath Puja Special Trains: रांची-बिहार के बीच कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत Bihar Election 2025 : जीपीएस से लैस फ्लाइंग स्क्वाड टीमों से आयोग करवा रही निगरानी, पुलिस अलर्ट मोड में; जानिए क्या है पूरा प्लान Bihar Mausam: खरना के बाद बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, 5 दिनों तक झेलनी होगी मौसम की दोहरी मार Chhath Puja : भगवान भास्कर की आराधना का महापर्व छठ आज से, नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चार दिवसीय अनुष्ठान Bihar Election 2025 : अल्लाबरू ने पूरी तरह से डुबो दी कांग्रेस की लुटिया ! 3 महीने सर्वे के बाद भी तेजस्वी से नहीं ले पाए मजबूत सीट; दो सीटिंग भी छोड़नी पड़ी Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल

Bihar Cabinet Meeting: पटना के बाद 'गंगा नदी' किनारे वाले इन शहरों में बनेंगे GANGA PATH, 83 KM सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 9970 करोड़....नये बाइपास का होगा निर्माण

बिहार कैबिनेट ने मुंगेर से सबौर तक 83 किमी लंबी गंगा पथ परियोजना को मंजूरी दे दी है। 9970 करोड़ की इस योजना से जाम की समस्या दूर होगी और सुरक्षित सफर का रास्ता खुलेगा। सुल्तानगंज और भागलपुर खंड भी HAM मॉडल पर बनेगा।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 15 Jul 2025 01:24:27 PM IST

बिहार गंगा पथ परियोजना, नीतीश कैबिनेट फैसले, मुंगेर गंगा पथ, भागलपुर बाईपास योजना, Hybrid Annuity Model Bihar, Bihar Road Infrastructure 2025, गंगा पथ विस्तार

पटना के गंगा पथ की फाइल तस्वीर - फ़ोटो Google

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने ने बड़ा फैसला लिया है. राजधानी पटना में गंगा पथ के बाद अब गंगा किनारे के दूसरो शहरों में भी गंगा पथ बनाने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है. 

मुंगेर से सबौर के बीच 83 किमी में गंगा पथ परियोजना की स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना पर सरकार 9970 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सुल्तानगंज-भागलपुर- सबौर (कुल लम्बाई 40.80 कि.मी.) गंगा पथ परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) पर कराने की स्वीकृति दी गई है. इस पर कुल राशि चार हजार आठ सौ उनचास करोड़ तिरासी लाख रूपये खर्च होंगे. हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के तहत क्रियान्वयन की स्वीकृति दी गई है। प्रस्तावित गंगा पथ परियोजना भागलपुर शहरी क्षेत्र में गंगा के किनारे वैकल्पिक बाईपास, शहरी क्षेत्र में वाहनों के बढते दवाब के कारण जाम की समस्या के दृष्टिगत गंगा के किनारे वैकल्पिक गंगा पथ के निर्माण से आमजन का निर्वाध एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।

मुंगेर (सफियाबाद)- बरियारपुर - घोरघट-सुल्तानगंज (कुल लम्बाई 42.00 कि.मी.) गंगा पथ परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) पर क्रियान्वित कराये जाने की स्वीकृति दी गई है. इस पर कुल राशि पाँच हजार एक सौ उन्नीस करोड़ अस्सी लाख रूपये मात्र का खऱ्च आयेगा. कैबिनेट ने हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के तहत क्रियान्वयन की स्वीकृति दी है।

10 साल से निर्माण अधीन बख्तियारपुर ताजपुर फोरलेन पुल का एस्टीमेट तीसरी बार रिवाइज हुआ अब 3923 करोड़ में यह पुल बनकर तैयार होगा। मंत्रिमंडल ने इस आशय का प्रस्ताव स्वीकृत किया है।

सूबे में अगले पांच वर्षों में 2025-30 के दौरान एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार मिलेगा. नीतीश कैबिनेट की आज 15 जुलाई को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी . इसके लिए बकायदा नीति बनेगी और विकास आयुक्त की अध्यक्षता में नौकरी के विकल्प तलाशने और परामर्श के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है. हालांकि 1 करोड़ में कितनी संख्या में सरकारी नौकरी मिलेगी और कितने लोगों को रोजगार, यह साफ नहीं किया गया है. 

कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ से पूछा गया. 1ST Bihar ने एसीएस से सवाल पूछा कि 1 करोड़ सरकारी नौकरी-रोजगार में सरकारी नौकरी और रोजगार की अलग-अलग संख्या क्या है ? यह स्पष्ट होनी चाहिए . इस पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में जानकारी नहीं है. यानि अभी यह साफ नहीं है कि अगले पांच सालों में कितने युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. वहीं एक करोड़ नौकरी-रोजगार देने को लेकर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें  विकास आयुक्त के अलावे 11 विभागों के सचिव सदस्य होंगे. 

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। बैठक में 30 प्रस्ताव मंजूर किए गए। मंत्रिमंडल ने टैक्स देने वाले वैसे व्यवसायों को जिनकी दुर्घटना में मृत्यु हो जाएगी उनके आश्रितों को बिहार व्यवसाय दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना के तहत 5 लख रुपये देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। व्यक्तिगत टैक्स पेयर को यह लाभ मिलेगा।

मंत्रिमंडल ने वित्त रहित शिक्षा नीति के तहत हाई स्कूल और उच्च माध्यमिक स्कूल के संचालन के लिए 3.94 अब रुपये की स्वीकृति दी है। इन विद्यालयों में फर्स्ट सेकंड और थर्ड आने वाले बच्चों के आधार पर यह राशि दी जाती है।