1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sun, 14 Dec 2025 11:25:11 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां परीक्षा देकर घर लौट रही नाबालिक छात्रा के साथ ऑटो ड्राइवर ने रेप किया है। आरोपी ऑटो ड्राइवर को मखदुमपुर थाना के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि नाबालिक छात्रा जहानाबाद परीक्षा देने गई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद वह ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर देर शाम पहुंची थी और घर जाने के लिए स्टेशन से एक ऑटो रिजर्व किया। ऑटो ड्राइवर छात्रा को ऑटो में बैठाकर घर की ओर रवाना हुआ लेकिन बीच रास्ते में उसने दरिंदगी दिखाई।
ऑटो ड्राइवर छात्रा को सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद नाबालिक छात्रा मखदुमपुर थाना पहुंची और थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के द्वारा बताए जगह पर पहुंचे और ऑटो ड्राइवर की पहचान कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ऑटो चालक छोटू कुमार मखदुमपुर थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी ऑटो चालक को जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है।