1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 14 Dec 2025 12:21:29 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के भागलपुर में सेल्फी और रील्स बनाने का शौक एक छात्र के लिए जानलेवा साबित हुआ। शनिवार दोपहर करीब दो से ढाई बजे के बीच जोगसर थाना क्षेत्र स्थित मानिक सरकार घाट पर गंगा किनारे सेल्फी ले रहे तीन छात्रों में से एक छात्र का पैर फिसल गया और वह गंगा नदी की तेज धारा में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। बताया जाता है कि डूबा छात्र एक निजी स्कूल में पढ़ता था और अपने दो दोस्तों के साथ रील्स और सेल्फी बना रहा था। कुछ दूरी पर मौजूद नाविकों ने भी छात्र को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गंगा की तेज धारा के कारण वह लापता हो गया।
सूचना मिलने के बाद जोगसर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से खोज अभियान शुरू किया। करीब पांच घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सका। अंधेरा होने के कारण रात में अभियान रोक दिया गया, जिसे रविवार को फिर से शुरू किया गया।
जोगसर थाना के थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि रील्स बनाने और सेल्फी लेने के दौरान छात्र के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की मदद से तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक किसी परिजन की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
बता दें कि सेल्फी और खतरनाक स्टंट के दौरान हादसों की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामलों में कई लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन की ओर से खतरनाक रील्स बनाने वालों पर कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन इसके बावजूद जानलेवा शौक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।