ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: मुखिया प्रतिनिधि की स्कॉर्पियो पर फायरिंग, बाल-बाल बचे 7 लोग पूर्णिया के 7 वर्षीय वेदांत ने रचा इतिहास, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम Most Dangerous Batsman: सुरेश रैना के अनुसार ये हैं दुनिया के 3 सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाज, बिहारी बाबू के लिए बोल गए विशेष बात India Submarine Deals: समुद्र में ताकत बढ़ाने के लिए पनडुब्बी के 2 बड़े सौदे करने चला भारत, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Unbreakable Cricket Records: असंभव सा है क्रिकेट के इन 10 रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना, कोशिश बहुतों ने की मगर सारे हुए फेल बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: सहरसा में 10 कट्ठा जमीन के लिए जमकर मारपीट Bihar Crime News: बिहार में ससुर ने कराई दामाद की हत्या, संपत्ति बेचकर बदमाशों को दी 12 हजार की सुपारी Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव; दो चौकीदार घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव; दो चौकीदार घायल Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

जहानाबाद में “बिहार बदलने” की पुकार, आभा रानी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक से उठी तेजस्वी सरकार की मांग

राजद नेत्री आभा रानी के नेतृत्व में जहानाबाद के गुलाबगंज और नारायणपुर में "बिहार बदलने" की थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विकास की विफलताओं को उजागर किया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Jul 2025 10:25:25 PM IST

Bihar

नुक्कड़ नाटक का आयोजन - फ़ोटो REPOTER

JEHANABAD: मंगलवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के गुलाबगंज बाजार और नारायणपुर पंचायत में राजद नेत्री आभा रानी के नेतृत्व में “बिहार बदलने” की पुकार के साथ एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से बिहार सरकार के खोखले विकास के दावों की पोल खोली गई और लोगों को तेजस्वी यादव के विजन व संकल्पों से अवगत कराया गया। नाटक का मंचन पटना के लोक पंच नाम की संस्था द्वारा किया गया। 


नाटक की शुरुआत “सुन माई बाहिनी, अबकी पुकार, बिहार में बनव RJD सरकार” के नारे के साथ हुई, जिसने वहां मौजूद महिलाओं और युवाओं में ऊर्जा भर दी। नाटक में सबसे पहले बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, पलायन और सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गिरती गुणवत्ता को दर्शाया गया। इसके बाद नल-जल योजना में घोटाले, अधूरी सड़कें, बंद पड़ी योजनाएं और शराबबंदी के नाम पर जारी खुलेआम धंधे से होने वाली मौतों पर करारा कटाक्ष किया गया।


इस मौके पर आभा रानी ने कहा कि “यह नाटक केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बिहार के लोगों की सच्चाई को दिखाने का माध्यम है। सरकार कहती है बिहार में विकास हुआ है, पर हकीकत में गांव-गांव में महिलाएं पानी, सड़क, रोजगार, स्कूल, पेंशन और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रही हैं। गरीबों और दलितों को उनका हक नहीं मिल रहा। यहां की सरकार को सत्ता में बने रहने का शौक है, लेकिन जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं।”


उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि समाधान सिर्फ तेजस्वी यादव की सरकार ही दे सकती है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि उनकी सरकार बनते ही “माई बहन मान योजना” के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि घरों में सम्मान और स्थायित्व आ सके। युवाओं के लिए रोजगार, किसानों और मजदूरों के लिए संरक्षण और हर घर तक विकास पहुंचाने का संकल्प तेजस्वी यादव ने लिया है।


आभा रानी ने सभी लोगों से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में लालटेन छाप पर बटन दबाकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं ताकि बिहार में सच्चा बदलाव आ सके। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई गरीबों, दलितों, महिलाओं और युवाओं की आवाज को ताकत देने की लड़ाई है। हम आपके साथ खड़े हैं और आपकी हर लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और ग्रामीण उपस्थित रहे और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिहार में बदलाव की इस अलख को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।