ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar cabinet expansion: भाजपा कोटे से 7 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो गया, विभागों का बंटवारा कब होगा...कहां फंसा है पेंच ? जानें सब कुछ... बिहार पुलिस ने रच दिया इतिहास, facebook पर 1 मिलियन फॉलोवर्स के साथ देशभर में दूसरे स्थान पर Bihar Politics: ‘गरीबी दूर करने के लिए अच्छी सरकार जरूरी’, बेगूसराय में बरसे मुकेश सहनी नालंदा में दिनदहाड़े लाखों की लूट, ज्वेलरी शॉप से 130 ग्राम सोना लूटकर भागे अपराधी बिहार के अस्पताल में अनोखी शादी, पोते ने पूरी की दादी की अंतिम इच्छा, दो घंटे बाद हो गई.. महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहे 7 दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 की दर्दनाक मौत Viral Video: नशे में धुत दूल्हे ने कर दिया ऐसा काम, दुल्हन ने वरमाला से पहले होने वाले पति को जड़ दिया जोड़दार थप्पड़; जानिए.. आगे क्या हुआ? Bihar Cabinet Expansion: सत्ता में आने के 20 साल बाद नीतीश कुमार ने बनाया ये रिकार्ड, अब तक नहीं लिया था ऐसा फैसला देशभर में महाशिवरात्रि की धूम: वाराणसी के केदारघाट पर स्वामी अभिषेक और युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने किया गंगा स्नान Bihar cabinet expansion: 'यादव' पर भाजपा को भरोसा नहीं..! नीतीश कैबिनेट में नहीं दी जगह, 2024 में BJP ने भूमिहारों को 'हाफ' तो 'यादवों' को किया था 'साफ', इस बार कोर वोटर्स को लेकर सुधारी गलती पर...

बिहार पुलिस ने रच दिया इतिहास, facebook पर 1 मिलियन फॉलोवर्स के साथ देशभर में दूसरे स्थान पर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म facebook पर बिहार पुलिस का 10 लाख यानि एक मिलियन फॉलोवर्स हो गया है। इसी के साथ यह देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। डिजिटल के दुनिया में बिहार पुलिस की इस मुकाम की चर्चा अब होने लगी है।

BIHAR POLICE

26-Feb-2025 08:17 PM

BIHAR POLICE: राज्य में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए बिहार पुलिस लगातार काम कर रही है। अपने बेहतर काम की बदौलत बिहार पुलिस हर फ्रंट पर लोगों का भरोसा जीत रही है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाता है, ताकि कोई भी साइबर फ्रॉड के चंगुल में न फंसे। आमलोगों के बीच बिहार पुलिस की विश्वसनीयता का ही परिणाम है कि फेसबुक पर 1 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। 


इस भरोसे के दम पर बिहार पुलिस का फेसबुक पेज अब 10 लाख लोगों का परिवार बन गया है। यही नहीं, अगर बाकी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को मिला दें, तो 17 लाख से ज्यादा लोग बिहार पुलिस के पेज को फॉलो करते हैं। फेसबुक पर बिहार पुलिस देश के अन्य राज्यों की पुलिस से काफी आगे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, प्रथम स्थान पर सिर्फ केरला पुलिस है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर कुल फॉलोवर्स की संख्या के मामले में बिहार पुलिस अब चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है। कुल फॉलोवर्स के मामले में बिहार पुलिस से आगे अब सिर्फ उत्तर प्रदेश, केरला और महाराष्ट्र पुलिस है। 


पब्लिक से सीधे जुड़ाव के कारण ही बिहार पुलिस के फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर में चौबीसों घंटे काम कर रहे पुलिसकर्मी ससपेक्टेड अकाउंट पर भी नजर रखते हैं। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह फैलाने वाले, भ्रामक या उन्माद फैलाने वाले पोस्ट करने वाले, हथियार का प्रदर्शन करने वाले, किसी का वीडियो वायरल करने वाले या फिर फेक अकाउंट बनाने वालों पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाती है। इस तरह की गतिविधियों से किसी भी तरह से समाज या लोगों को दिग्भ्रमित करने वालों के खिलाफ संबंधित अधिकारी या विभाग को पूरी जानकारी भेजी जाती है, ताकि समय पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके। 


इस कदम से सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या की बात करें तो बिहार पुलिस राज्य के किसी भी अन्य सरकारी विभाग से बहुत आगे है। पिछले साल राजस्थान पुलिस ने भी सोशल मीडिया सेंटर का विज़िट कर यहां के कामकाज को समझने की कोशिश की थी कि कैसे सोशल मीडिया के जरिए पुलिसिंग को और बेहतर किया जा सकता है। 


सोशल मीडिया के जरिए साइबर फ्रॉड आजकल आमलोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इससे बचने के लिए बिहार पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। डिजिटल अरेस्टिंग जैसे टर्म को यूज कर या इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से उनकी कमाई ठगी जाती है। इससे बचने का यही तरीका है कि आप जागरूक रहें और अपने करीबी व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। 


फोटो या वीडियो के जरिए आसान तरीके से बिहार पुलिस के पेज पर लोगों को जागरूक किया जाता है कि पुलिस या कोई भी अधिकारी फोन कॉल कर न तो पैसे की डिमांड करते हैं और न ही किसी तरह की धमकी देते हैं। लोग जितना ज्यादा जागरूक होंगे, ऐसे फ्रॉड के जाल में उतना ही कम फँसेंगे। बिहार पुलिस की तरफ से लोगों से लगातार अपील की जाती है कि डिजिटल अरेस्टिंग जैसा कुछ होता नहीं है, यह बस लोगों के झांसे में लेकर उनके पैसे लूटने का एक जरिया है। न तो पुलिस के अफसर और न ही कोई अधिकारी फोन पर इस तरह की जानकारी या धमकी देते हैं, इसलिए लोगों को ऐसे कॉल पर विश्वास नहीं करना चाहिए।