Bihar Crime News: बिहार में पति ने पत्नी को दी खौफनाक सजा, पारिवारिक विवाद में बेरहमी से मौत का घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में पति ने पत्नी को दी खौफनाक सजा, पारिवारिक विवाद में बेरहमी से मौत का घाट उतारा त्योहार और चुनावी सीजन में पटना रेल पुलिस अलर्ट, स्टेशन और ट्रेनों में जांच अभियान तेज Tejas Express : तेजस एक्सप्रेस: देश की पहली ट्रेन जहां लेट होने पर यात्रियों को मिलता है मुआवजा; जानिए क्या है तरीका Bihar Politics: ‘बिहार की जनता खत्म करेगी तेजस्वी का अहंकार’ पीएम मोदी की मां को अपशब्द करने पर रोहित कुमार सिंह का हमला Bihar Politics: ‘बिहार की जनता खत्म करेगी तेजस्वी का अहंकार’ पीएम मोदी की मां को अपशब्द करने पर रोहित कुमार सिंह का हमला शारदीय नवरात्रि 2025: क्यों चढ़ाया जाता है मां दुर्गा को लाल गुड़हल का फूल? जानिए.. धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व शारदीय नवरात्रि 2025: क्यों चढ़ाया जाता है मां दुर्गा को लाल गुड़हल का फूल? जानिए.. धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व Goods and Services Tax: GST का नया बदलाव कल से होगा लागू, जानें पूरी जानकारी NITISH KUMAR : बिहार के वकीलों के लिए बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एलान; अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए
21-Sep-2025 12:18 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार की नदियां कभी व्यापार और संस्कृति का जीवनरेखा हुआ करती थीं, मगर पिछले कुछ दशकों में सब पूरी तरह से बदल गया। कई क्षेत्रों के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी राज्य कहीं का नहीं रहा। हालांकि ख़ुशी की बात यह है कि अब राज्य का जलमार्ग फिर से चमकने को तैयार हैं। राज्य सरकार ने गंगा सहित प्रमुख नदियों पर जलमार्ग विकसित करने का बड़ा कदम उठाया है ताकि माल की आवाजाही आसान हो और पर्यावरण को भी फायदा पहुंचे। परिवहन विभाग ने इस साल एजेंसी चयन का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है, जिससे निजी कंपनियों के साथ मिलकर काम तेज हो सके। राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर केंद्र सरकार का भी सहयोग है और यह पटना को जल परिवहन का हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इससे लॉजिस्टिक्स कॉस्ट घटेगी और क्रूज पर्यटन से बिहार की सैर भी काफी ज्यादा रोमांचक बन जाएगी।
बिहार में जलमार्ग की अपार संभावनाएं हैं। गंगा, गंडक और कोसी जैसी नदियों पर काम कर राज्य इस मामले में काफी काम कर सकता है। विभाग का मानना है कि यह सड़क-रेल की तुलना में सस्ता और प्रदूषण-मुक्त विकल्प साबित होगा। सड़क से माल ढुलाई पर 2.5 रुपये प्रति मीट्रिक टन खर्च आता है, रेल पर 1.41 रुपये, जबकि जलमार्ग पर सिर्फ 1.06 रुपये। ऐसे में बालू और पत्थर जैसे भारी माल को झारखंड से लाना या उत्तर बिहार के जिलों में वितरण करना आसान हो जाएगा। केंद्र की जलमार्ग विकास परियोजना के तहत पटना में वाटर मेट्रो की योजना भी बन रही है, यह कोच्चि मॉडल पर आधारित होगी। इससे दोनों तटों को जोड़कर दैनिक यात्रा को सुगम बनाया जाएगा।
इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें 2030 तक बिहार को जलमार्ग में नंबर वन राज्य बनाने का विजन है। विजन 2047 के तहत यह प्लान अर्थव्यवस्था पर असर करेगा, पर्यटन को बढ़ावा देगा और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट पर फोकस करेगा। इसके लिए अनुभवी एजेंसियों का चयन होगा, जिनकी पड़ताल के बाद ही उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कच्ची दरगाह में मल्टीमॉडल टर्मिनल बनेगा, यह रेल, सड़क और नदी तीनों को जोड़ेगा।
कुल मिलाकर कहें तो यह कदम बिहार की विकास यात्रा को एक नई गति देगा। केंद्र-राज्य का टास्क फोर्स जलमार्ग को और भी मजबूत करेगा तथा 16 नए जेटी के साथ 21 मौजूदा जेटी का विस्तार किया जाएगा। पर्यटक गंगा के किनारे क्रूज पर सवार होकर पटना से वाराणसी तक की यात्रा का लुत्फ ले सकेंगे। उम्मीद है कि एजेंसी चयन के बाद काम तेज होगा और बिहार नदियों का सरकार द्वारा सही उपयोग किया जाएगा।