1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 11 Jan 2026 08:12:07 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Road Projects: बिहार के दरभंगा शहर को वर्षों से जाम की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है। केंद्र सरकार ने बहुप्रतीक्षित दोनार-धरौड़ा फोरलेन सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि शहर के भीतर रोज़ाना लगने वाले जाम में भी काफी कमी आएगी।
राज्यसभा सांसद और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के लगातार प्रयासों के चलते यह योजना स्वीकृत हुई। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जनहित के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर संज्ञान लिया।
प्रस्तावित फोरलेन परियोजना दरभंगा शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगी। यह मार्ग शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और आपातकालीन सेवाओं के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
इस परियोजना के बनने से दरभंगा और उत्तर बिहार के विकास की संभावनाओं को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से योजना प्रस्तुत करने और इसे स्वीकार कराने में सांसद संजय कुमार झा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।