ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

Bihar News: बिहार में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, 300 करोड़ की परियोजनाओं को कैबिनेट ने दी है मंजूरी

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के पांच महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 300 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। पटना के गांधी मैदान के समीप पटना हाट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी पर्यटन के क्षेत्र मे विकास होगा।

Bihar News

26-Feb-2025 05:10 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 300 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि से पटना, राजगीर, जहानाबाद, शेखपुरा और अन्य स्थानों के प्रमुख पर्यटन स्थलों को नया रूप दिया जाएगा। इन परियोजनाओं के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार, मल्टीलेवल पार्किंग, पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है।


पटना में बनेगा दिल्ली हाट की तर्ज पर 'पटना हाट'

राज्य सरकार पटना में 'पटना हाट' विकसित करने जा रही है, जो दिल्ली हाट की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके लिए 45.96 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। गोलघर के सामने प्रस्तावित इस हाट में बिहार की पारंपरिक हस्तकला, लोक कला, और स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए विशेष बाजार बनाया जाएगा।


पटना सिटी में मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा

तख्त श्री हरिमंदिर साहिब आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इससे पटना सिटी में ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और श्रद्धालुओं को बेहतर पार्किंग सुविधा मिलेगी। इस परियोजना पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।


राजगीर और बराबर पहाड़ियों को  इको-टूरिज्म से जुड़ेगा

राजगीर के ब्रह्मकुंड और जहानाबाद की बराबर पहाड़ियों को इको-टूरिज्म के तहत विकसित किया जाएगा। बराबर पहाड़ियों में पर्यटकों के लिए नेचर पार्क, एडवेंचर स्पोर्ट्स और गाइडेड ट्रेकिंग सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस पूरी योजना के लिए करीब 49 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।


शेखपुरा में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा विकास

पर्यटन विभाग शेखपुरा में खेल सुविधाओं को अपग्रेड करने की योजना पर भी काम कर रहा है। यहां स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा ताकि राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सके।


बिहार पर्यटन को मिलेगी नई पहचान

बिहार सरकार के इस कदम से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सरकार का लक्ष्य है कि अगले कुछ वर्षों में बिहार को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया जाए। इन योजनाओं का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (BSTDC) द्वारा किया जाएगा। बिहार का यह नया पर्यटन मॉडल न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।