Bihar Crime: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, धंधेबाजों ने कब्रिस्तान तक को नहीं छोड़ा, कब्र से देसी महुआ बरामद Bihar News: पूर्णिया में 8 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश शोभा यात्रा में महापौर विभा कुमारी हुईं शामिल Bihar Crime News: दरभंगा में मानवता शर्मसार, 5 साल की मासूम बच्ची के साथ 50 साल के अधेड़ ने किया गंदा काम, हालत नाजुक JEE मेंस का रिजल्ट जारी: OMEGA STUDY CENTRE के नितेश आनंद ने 99.94 पर्सेंटाइल लाकर बिहार का नाम किया रोशन Bihar News:आकाश इंस्टीट्यूट पटना ने एक बार फिर से क्लासी सेशन (मेन्स) सत्र-1 में टॉपर बनाकर लेगेसी को जारी रखा Bihar News: वेलेंटाइन वीक के Hug Day पर प्रेमिका को गले लगाना पड़ गया महंगा, लड़की के घरवालों ने पहले बंधक बनाया फिर कर दी पिटाई Bihar News: बेलगाम ट्रक ने एक साथ 3 वाहनों को मारी टक्कर, स्कूल बस में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल Bihar News: पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, लाखों मुर्गियां जलकर राख Bihar News: ये शातिर नेता राकेश सिंह कौन है ? BJP का पूर्व विधायक बनकर गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक को दे रहा झांसा, चिट्ठी देखकर बिहार भाजपा भी हैरान है... Bihar Crime News: कब पूरी होगी पटना पुलिस की जांच..? देरी से पीड़ित डीलर का टूट रहा सब्र का बांध, फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने दिया है बड़ा धोखा
12-Feb-2025 05:56 PM
By Viveka Nand
Bihar News: बिहार भाजपा का ऐसा पूर्व विधायक जिसे नेतृत्व न पहचानता है और न जानता है. लेकिन वो शातिर पूर्व विधायक बनकर अधिकारियों को धमका रहा, गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक बीजेपी का पूर्व विधायक बनकर पत्राचार कर रहा. फर्जी पूर्व विधायक राकेश सिंह ने 16 सितंबर 2024 को गृह विभाग को पत्र भेजा था. जिसमें अपना नाम राकेश सिंह(पूर्व विधायक) पता बिहार प्रदेश भाजपा मुख्यालय बताया. फर्जी पूर्व विधायक ने जहानाबाद जिले के घोषी थानाध्यक्ष, दारोगा को निलंबित कर बर्खास्त करने की मांग की थी. पूर्व विधायक का पत्र देखकर गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को चिट्ठी लिख दी. साथ ही एक प्रति बिहार भाजपा मुख्यालय को भेज दिया. चिट्ठी जब बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंची,तब जाकर उस शातिर राकेश सिंह की पोल खुली है. शातिर राकेश सिंह के बारे में बताया जाता है कि वो जहानाबाद का रहने वाला है .अब तक इसके कई कारनामें सामने आ चुके हैं.
गृह विभाग की चिट्ठी से शातिर ठग व तथाकथित भाजपा नेता की खुली पोल
गृह विभाग के अवर सचिव ने 7 अक्टूबर 2024 को बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी को पत्र लिखा था. जिसमें कहा गया है कि घोषी के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ददन प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक घोषी पप्पू प्रसाद यादव द्वारा अनियमितता, घूसखोरी और भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जनप्रतिनिधि और पार्टी के प्रतिनिधि से अभद्र व्यवहार और धमकी दी जा रही है. साथ ही अपर सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जहानाबाद न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर रहा है. ऐसे में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही और बर्खास्त किया जाय. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राकेश सिंह ने शिकायत की है. राकेश सिंह ने अपना पता बिहार प्रदेश वीरचंद पटेल पथ बताया है. राकेश सिंह द्वारा 16 सितंबर 2024 को गृह विभाग को पत्र भेजा था.
जहानाबाद का रहने वाला है शातिर राकेश सिंह
गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय के आईजी को पत्र भेजा. साथ ही एक प्रति फर्जी पूर्व विधायक राकेश सिंह जो खुद को भाजपा के पूर्व विधायक बता रहे थे, पार्टी के प्रदेश कार्यालय के पते पर भेज दिया. पार्टी मुख्यालय में यह चिट्ठी आने के बाद पूरी पोल पट्टी खुल गई. पार्टी कार्यालय सूत्रों ने बताया कि राकेश सिंह बड़ा शातिर है. वह पार्टी का बैनर बेच रहा, अब वह अपने आप को पूर्व विधायक बताते फिर रहा. भाजपा नेताओं ने बताया कि यह शातिर ठग जहानाबाद के घोषी का रहने वाला है. इस शातिर नेता पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. अब पूर्व विधायक बनकर अफसरों को ठगने लगा है.