ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

Bihar News: ये शातिर नेता राकेश सिंह कौन है ? BJP का पूर्व विधायक बनकर गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक को दे रहा झांसा, चिट्ठी देखकर बिहार भाजपा भी हैरान है...

Bihar News: जहानाबाद का एक शातिर पूर्व विधायक बनकर अधिकारियों को ठग रहा. वो शख्स पूर्व MLA बनकर गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक पत्राचार कर रहा. उक्त शातिर नेता का कारनामा जान आप दंग रह जाएंगे....

Bihar News, BJP thug leader Rakesh Singh, बिहार भाजपा, बिहार समाचार,जहानाबाद समाचार, bihar bjp news, patna news, bihar police, bihar breaking news

12-Feb-2025 05:56 PM

By Viveka Nand

Bihar News: बिहार भाजपा का ऐसा पूर्व विधायक जिसे नेतृत्व न पहचानता है और न जानता है. लेकिन वो शातिर पूर्व विधायक बनकर अधिकारियों को धमका रहा, गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक बीजेपी का पूर्व विधायक बनकर पत्राचार कर रहा. फर्जी पूर्व विधायक राकेश सिंह ने 16 सितंबर 2024 को गृह विभाग को पत्र भेजा था. जिसमें अपना नाम राकेश सिंह(पूर्व विधायक) पता बिहार प्रदेश भाजपा मुख्यालय बताया. फर्जी पूर्व विधायक ने जहानाबाद जिले के घोषी थानाध्यक्ष, दारोगा को निलंबित कर बर्खास्त करने की मांग की थी. पूर्व विधायक का पत्र देखकर गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को चिट्ठी लिख दी. साथ ही एक प्रति बिहार भाजपा मुख्यालय को भेज दिया. चिट्ठी जब बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंची,तब जाकर उस शातिर राकेश सिंह की पोल खुली है. शातिर राकेश सिंह के बारे में बताया जाता है कि वो जहानाबाद का रहने वाला है .अब तक इसके कई कारनामें सामने आ चुके हैं.  

गृह विभाग की चिट्ठी से शातिर ठग व तथाकथित भाजपा नेता की खुली पोल 

गृह विभाग के अवर सचिव ने 7 अक्टूबर 2024 को बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी को पत्र लिखा था. जिसमें कहा गया है कि घोषी के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ददन प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक घोषी पप्पू प्रसाद यादव द्वारा अनियमितता, घूसखोरी और भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जनप्रतिनिधि और पार्टी के प्रतिनिधि से अभद्र व्यवहार और धमकी दी जा रही है. साथ ही अपर सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जहानाबाद न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर रहा है. ऐसे में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही और बर्खास्त किया जाय. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राकेश सिंह ने शिकायत की है. राकेश सिंह ने अपना पता बिहार प्रदेश वीरचंद पटेल पथ बताया है. राकेश सिंह  द्वारा 16 सितंबर 2024 को गृह विभाग को पत्र भेजा था.

जहानाबाद का रहने वाला है शातिर राकेश सिंह 

गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय के आईजी को पत्र भेजा. साथ ही एक प्रति फर्जी पूर्व विधायक राकेश सिंह जो खुद को भाजपा के पूर्व विधायक बता रहे थे, पार्टी के प्रदेश कार्यालय के पते पर भेज दिया. पार्टी मुख्यालय में यह चिट्ठी आने के बाद पूरी पोल पट्टी खुल गई. पार्टी कार्यालय सूत्रों ने बताया कि राकेश सिंह बड़ा शातिर है. वह पार्टी का बैनर बेच रहा, अब वह अपने आप को पूर्व विधायक बताते फिर रहा. भाजपा नेताओं ने बताया कि यह शातिर ठग जहानाबाद के घोषी का रहने वाला है. इस शातिर नेता पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. अब पूर्व विधायक बनकर अफसरों को ठगने लगा है.