झाड़-फूंक करने और भिक्षा मांगने वाले साधु पर गंभीर आरोप: घर में घुसकर अकेली महिला के साथ किया बलात्कार

बेगूसराय में गणतंत्र दिवस के दिन साधु के भेष में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने 25 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला घर में अकेली थी, पति बाहर कमाने गया था। इसी का फायदा उठाकर साधु ने गंदा काम किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी..

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 27 Jan 2026 04:29:15 PM IST

bihar

बेगूसराय में मानवता शर्मसार - फ़ोटो REPORTER

BEGUSARAI: बेगूसराय में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां साधु के वेश में घर में घुसे 60 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत गांव की है। घटना 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन अहले सुबह की है। 


जब पीड़िता अपने बच्चों के साथ घर में अकेली थी, जबकि उसका पति काफी समय से बाहर रह रहा था। इसी दौरान आरोपी जो पिछले करीब 10 दिनों से गांव में रहकर झाड़-फूंक और भिक्षाटन का काम कर रहा था। इसी दौरान महिला के घर में घुसकर उक्त साधु ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घर से भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए नीमा चांदपुरा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। 


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और थाने पर लेकर पहुंची। पीड़िता और आरोपी दोनों का मेडिकल परीक्षण सदर अस्पताल में कराया गया है। वहीं, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय अरविंद लाल देव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी साधु के भेष में गांव में रहकर लोगों को झाड़-फूंक के नाम पर भ्रमित करता था। 


वहीं आरोपी अरविंद लाल देव ने पूछताछ के दौरान खुद को निर्दोष बताया है। उसने दावा किया है कि वह विष्णुपुर स्थित नौलखा के समीप रहकर गांव-गांव भिक्षा मांगने का काम करता है। इस पूरे मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद लाल देव के रूप में हुई है, जो दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। आरोपी पिछले करीब 10 दिनों से कुसमहौत गांव में रहकर झाड़-फूंक का काम कर रहा था। 


पीड़िता के पति लंबे समय से घर से बाहर थे और महिला अपने बच्चों के साथ अकेली रहती थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने अहले सुबह महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने पूर्व में भी किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया है या नहीं।


जानकारी के अनुसार, आरोपी तांत्रिक करीब 10 दिन पहले गांव में आया था और गांव में घूम-घूमकर भिक्षा मांगता था। वह लोगों को अपनी कथित चमत्कारी शक्तियों से बीमारी और अन्य परेशानियों को ठीक करने का दावा करता था।पीड़िता के पति के लंबे समय से लापता होने के कारण महिला मानसिक रूप से परेशान थी। इसी दौरान आरोपी तांत्रिक महिला के संपर्क में आया। महिला द्वारा अपनी परेशानी बताए जाने पर आरोपी ने घर आकर तंत्र-मंत्र करने की बात कही।


मंगलवार तड़के आरोपी तांत्रिक महिला के घर पहुंचा। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि, आरोपी के घर से निकलते ही पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जहां महिला ने पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया।