1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 27 Jan 2026 04:38:43 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र के साहू टोला में 25 जनवरी को सरस्वती पूजा के दौरान शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। विवाद बच्चों के बीच फोटो खिंचाने को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन बड़ों की एंट्री के बाद मामला नियंत्रण से बाहर हो गया।
जानकारी के अनुसार, धीरज साह और मिट्ठू साह पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडे और हाथापाई का इस्तेमाल किया गया। घटना में दो लोग घायल हुए हैं। पूरे घटनाक्रम का वीडियो 26 जनवरी का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ हिंसक रूप से भिड़ रहे हैं। फिलहाल, परिजनों ने संबंधित थाने में इस मामले की कोई सूचना नहीं दी है।