ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे मुजफ्फरपुर में STF की बड़ी कार्रवाई, 10 साल से फरार खूंखार नक्सली बच्चा सहनी गिरफ्तार बिहार में अपराधी बेलगाम: बाइक लूट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर बेतिया में किशोर की चाकू मारकर हत्या, दोस्तों के साथ गया था घूमने बिहार में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, 3 धंधेबाज फरार Gaya Naxal News: CRFP को मिली बड़ी कामयाबी, जंगल की गुफा से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 9 दिन में ही नपे नगर थानेदार, अनुज कुमार को मिली कमान अवैध संबंधों का विरोध करना पड़ गया भारी, पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या Bihar News: मिथिलांचल के सपनों को मिली उड़ान, नीतीश कुमार के नेतृत्व में मधुबनी को मिला ऐतिहासिक पैकेज -JDU महासचिव NEET छात्रा मौत मामला: मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला पहुंचीं जहानाबाद, हॉस्टल वार्डन और संचालक से पूछताछ की मांग

Bihar News: मिथिलांचल के सपनों को मिली उड़ान, नीतीश कुमार के नेतृत्व में मधुबनी को मिला ऐतिहासिक पैकेज -JDU महासचिव

Ranjit jha,समृद्धि यात्रा, मधुबनी समाचार, बिहार समाचार

28-Jan-2026 07:49 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार प्रदेश जनता दल (यू ) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो दशकों से बिहार की जनता के प्रति जिस संवेदनशीलता, समर्पण और जनकल्याणकारी सोच के साथ कार्य कर रहे हैं।वह आज समृद्धि यात्रा के माध्यम से मधुबनी सहित पूरे मिथिलांचल में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मिथिलांचल और विशेषकर मधुबनी की जनता के प्रति स्नेह केवल भावनात्मक नहीं, बल्कि ठोस विकास योजनाओं और जमीन पर उतरते कार्यों के रूप में साकार हो रहा है, जो क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उन्नति को नई दिशा दे रहा है।

रणजीत झा ने कहा कि समृद्धि यात्रा के दौरान मधुबनी जिले को 391 करोड़ रुपये की 395 योजनाओं की सौगात मिलना मुख्यमंत्री की विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि 93 करोड़ रुपये की 294 योजनाओं का उद्घाटन तथा 298 करोड़ रुपये की 101 योजनाओं का शिलान्यास जिले के समग्र विकास को गति देगा। मिथिला हाट फेज-II, मधुबनी अंतर्राज्यीय बस अड्डा, जयनगर शहीद चौक आरओबी और रिंग रोड जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट न केवल आधारभूत संरचना को मजबूत करेंगे बल्कि पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास, स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज, सतत जीविकोपार्जन योजना, दिव्यांगजनों, छात्रों, महिलाओं और श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता प्रदान करना उनकी सर्वसमावेशी विकास नीति को दर्शाता है। श्री झा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की प्राथमिकता जनता तक विकास का वास्तविक लाभ पहुँचाना है।

उन्होंने यह भी कहा कि जनता दल (यू ) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष-सह-माननीय राज्यसभा सांसद और मिथिलांचल के सच्चे सपूत श्री संजय झा जी की सतत सक्रियता और प्रतिबद्धता ने मिथिलांचल के विकास को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा कि श्री संजय झा संसद और संगठनात्मक स्तर पर मिथिलांचल की आवाज को मजबूती से उठाते रहे हैं और क्षेत्र को औद्योगिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।


अंत में श्री झा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में और श्री संजय झा के मार्गदर्शन में मिथिलांचल विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि समृद्धि यात्रा के तहत मधुबनी और पूरे मिथिलांचल को मिली नई रफ्तार आने वाले वर्षों में क्षेत्र को प्रगति, समृद्धि और आत्मनिर्भरता के नए शिखर पर पहुँचाएगी।