ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में आग का कहर: भीषण अगलगी की घटना में एक दर्जन घर जलकर राख, लाखों का नुकसान Amit Shah In Patna: अमित शाह ने बिहार जीत का दिया मंत्र, दो राज्यों में मिली सफलता का विशेष तौर पर किया जिक्र, सहयोगी दलों को लेकर क्या कहा... 11 साल की लड़की ने की बड़ी बहन की हत्या, ड्रेस पहनने को लेकर हुआ था विवाद Bihar Board 10th Result: अरवल की कोमल ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम, TOP-10 में बनाई जगह पति को खाना देने से इनकार करना पत्नी को पड़ गया भारी, लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कर दी हत्या Earthquake in Myanmar: भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ Dream11 से कमा रहे हैं मोटा पैसा? टैक्स भरना जरूरी, नहीं तो हो सकती है जेल heatwave : गर्मी में बार-बार चक्कर आना? अपनाएं ये 5 उपाय और पाएं राहत Dhanbad Gaya Train:धनबाद-गया रेलखंड पर 4 अप्रैल को होगा स्पीड ट्रायल, 160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट में पैसेंजर की मौत, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

Bihar News: नालंदा के बाद बिहार के इस यूनिवर्सिटी के लौटने वाले हैं दिन, निर्माण के लिए साइट विकसित कर रहा ASI

Bihar News

25-Mar-2025 04:36 PM

Bihar News: राजगीर की तलहटी में नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना के एक दशक बाद, बिहार के भागलपुर जिले में स्थित प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) पिछले वर्ष दिसंबर से इस ऐतिहासिक स्थल के संरक्षण और विकास का कार्य कर रहा है, जिससे अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। इसी बीच, बिहार सरकार ने हाल ही में भागलपुर जिले के अंतीचक गांव में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 202.14 एकड़ भूमि चिन्हित की है।


लंबे समय से रुकी परियोजना को मिली गति

केंद्र सरकार ने 2015 में इस परियोजना को मंजूरी देते हुए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, लेकिन उपयुक्त भूमि की पहचान न हो पाने के कारण इस पर कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी। अब राज्य सरकार की ओर से भूमि चिह्नित किए जाने के बाद परियोजना के मूर्त रूप लेने की संभावना बढ़ गई है।


वहीं, 24 फरवरी को भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अपने चरम पर, विक्रमशिला विश्वविद्यालय ज्ञान का वैश्विक केंद्र था। हमने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के गौरव को नए नालंदा विश्वविद्यालय के माध्यम से पुनर्जीवित किया है। अब बारी विक्रमशिला की है, जहां एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है।”


विक्रमशिला महाविहार के संरक्षण का कार्य जारी

सप्ताहांत की एक सुबह, प्राचीन विक्रमशिला महाविहार के खंडहरों पर संरक्षण कार्य तेज़ी से चलता दिखा। श्रमिक स्थल की वनस्पतियों को हटा रहे थे और संरचनाओं को उजागर करने के लिए मिट्टी को सावधानीपूर्वक साफ कर रहे थे। पूरे स्थल को संरक्षण और सुरक्षा प्रक्रिया के तहत ग्रिड में विभाजित किया गया है।


खंडहरों के बीच सबसे प्रमुख संरचना एक क्रूसिफ़ॉर्म (क्रॉस-आकार) ईंट स्तूप है, जो विक्रमशिला का केंद्रबिंदु माना जाता है। इसके चारों ओर 208 छोटे-छोटे कक्ष बने हुए हैं—प्रत्येक ओर 52—जहां विद्यार्थी और भिक्षु अध्ययन करते थे। विक्रमशिला विश्वविद्यालय अपने समय में तंत्रयान बौद्ध धर्म के अध्ययन और अनुसंधान के लिए प्रसिद्ध था। तंत्रयान, जो हीनयान और महायान के बाद भारतीय बौद्ध धर्म की तीसरी प्रमुख शाखा थी, तांत्रिक साधनाओं और गुप्त अनुष्ठानों पर केंद्रित था।


पाल वंश का गौरवशाली शिक्षाकेंद्र

विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना 8वीं-9वीं शताब्दी में पाल वंश के राजा धर्मपाल ने की थी। यह नालंदा विश्वविद्यालय का समकालीन था और पाल काल (8वीं से 12वीं शताब्दी) के दौरान अपनी शैक्षिक श्रेष्ठता के लिए प्रसिद्ध हुआ।


ASI के अधीक्षण पुरातत्वविद् (पटना सर्कल) सुजीत नयन के अनुसार, “जहां नालंदा विश्वविद्यालय गुप्त काल (320-550 ई.) से लेकर 12वीं शताब्दी तक प्रसिद्ध रहा, वहीं विक्रमशिला विश्वविद्यालय पाल काल में अपने उत्कर्ष पर था। नालंदा विविध विषयों के अध्ययन का केंद्र था, जबकि विक्रमशिला विश्वविद्यालय विशेष रूप से तांत्रिक और गुप्त विद्याओं में विशेषज्ञता रखता था। राजा धर्मपाल के शासनकाल के दौरान, विक्रमशिला को नालंदा से भी अधिक महत्व प्राप्त था और यह नालंदा विश्वविद्यालय के प्रशासन को भी नियंत्रित करता था।”


विक्रमशिला के पुनरुद्धार से न केवल बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान मिलेगी, बल्कि यह शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।