ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में सुनसान घर को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े 9 लाख रुपए के गहने और इतना कैश लेकर हुए फरार BPSC TRE 4 Protest : सड़क पर उतरे BPSC TRE 4 के छात्र, पुलिस ने चटकाई लाठियां तो आया शिक्षा मंत्री का जवाब; जानिए क्या कहा Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले ताबड़तोड़ उम्मीदवारों का एलान कर रही JDU, एक और कैंडिटेट की घोषणा की Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले ताबड़तोड़ उम्मीदवारों का एलान कर रही JDU, एक और कैंडिटेट की घोषणा की Late Night Sleep Risk: नींद की अनदेखी सेहत पर भारी, देर रात जागने से बढ़ता है रोगों का खतरा; पढ़ लें... पूरी खबर BIHAR NEWS : पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल; BPSC TRE 4 में पोस्ट बढ़ाने कि कर रहे मांग India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला India Nepal Train Service: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुई भारत-नेपाल रेल सेवा, हिंसक प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने लिया फैसला Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची कोर्ट, दायर किया याचिका; जान लें... क्या है मामला? Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल

एशिया कप के पहले मैच में Sanju Samson के खेलने पर संशय, इस बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

Sanju Samson: एशिया कप 2025 में संजू सैमसन या जितेश शर्मा, किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका? दुबई अभ्यास सत्र से संकेत कि जितेश को तरजीह, सैमसन बेंच पर। शुभमन गिल की ओपनिंग से सैमसन का स्लॉट प्रभावित..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Sep 2025 09:36:33 AM IST

Sanju Samson

संजू सैमसन - फ़ोटो Google

Sanju Samson: एशिया कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत आज से हो रही है, हालांकि टीम इंडिया का पहला मुकाबला कल 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर सबसे ज्यादा बहस विकेटकीपर बल्लेबाज के पद पर चल रही है। संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। दुबई की आईसीसी एकेडमी में सोमवार को हुए आखिरी अभ्यास सत्र से साफ संकेत मिले हैं कि संजू सैमसन को शायद ही प्लेइंग 11 में जगह मिले। इसके बजाय, जितेश शर्मा को फिनिशर के रूप में मौका दिया जा सकता है।


अभ्यास सत्र के दौरान संजू सैमसन को विकेटकीपिंग के लिए दस्ताने पहनकर सबसे पहले मैदान पर पहुंचे, लेकिन जैसे ही बल्लेबाजी का रोटेशन शुरू हुआ, वे अकेले नजर आए। जितेश शर्मा, शिवम दुबे, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने बारी-बारी से नेट्स पर प्रैक्टिस की, जबकि सैमसन को लंबा इंतजार करना पड़ा। बाद में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा को कई बार मौका मिला, लेकिन सैमसन को सबसे आखिर में बल्लेबाजी करने का अवसर दिया गया। एक नेट गेंदबाज ने उन्हें हाफ-ट्रैकर गेंद फेंकी, जिसकी टाइमिंग वे गलत कर बैठे। इससे साफ जाहिर हो गया कि टीम मैनेजमेंट सैमसन को प्राथमिकता नहीं दे रहा। ज्ञात हो कि सैमसन ने हाल ही में केरल क्रिकेट लीग में शानदार फॉर्म दिखाया, जहां उन्होंने 368 रन ठोके थे।


हेड कोच गौतम गंभीर ने कीपिंग अभ्यास के दौरान सैमसन से संक्षिप्त बातचीत भी की, लेकिन लगता है कि वे कठोर फैसला लेने के मूड में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव जितेश शर्मा को मिडिल ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका के लिए तरजीह दे रहे हैं। जितेश ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कमाल का प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 11 पारियों में 261 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.35 रहा। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 20 महीने पहले था, लेकिन हालिया फॉर्म ने उन्हें वापसी का मौका दिया है। 


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, तिलक वर्मा नंबर-3 पर, सूर्यकुमार यादव 4 पर, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के बाद जितेश नंबर-7 पर फिनिशिंग करेंगे। स्पिन-फ्रेंडली पिचों पर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर जैसे गेंदबाज अहम होंगे। सैमसन को बेंच पर बिठाने का फैसला भले ही कठिन हो, लेकिन यह टीम की बैलेंसिंग के लिए जरूरी लगता है। एशिया कप में भारत का लक्ष्य रिकॉर्ड आठवां खिताब जीतना है और जितेश जैसे आक्रामक बल्लेबाज इसकी कुंजी बन सकते हैं। फैंस को उम्मीद है कि यह चयन सही साबित होगा।